देहरादून……… उत्तराखंड सरकार ने की खेल पुरस्कारों की घोषणा देहरादून में आज दिया जाएगा इनको पुरस्कार

देहरादून। राज्य सरकार ने खेलों से संबंधित विभिन्न पुरस्कारों की घोषणा कर दी है जिसके तहत इन खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इन पुरस्कारों से नवाजा जाएगा आज देहरादून में इन खिलाड़ियों को विभिन्न पुरस्कारों से पुरस्कृत किया जाएगा।

खेल विभाग के निदेशक जितेंद्र सोनकर ने बताया कि वर्ष 2019- 20 के लिए बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन जबकि वर्ष 2020-21 के लिए एथलीट चंदन सिंह को खेल रत्न दिया गया है। जबकि देवभूमि उत्तराखंड द्रोणाचार्य पुरस्कार वर्ष 2019-20 के लिए बैडमिंटन कोच डीके सेन, वर्ष 2020-21 के लिए ताइक्वांडो कोच कमलेश कुमार तिवारी और वर्ष 2021-22 के लिए तीरंदाजी कोच संदीप कुमार डुकलान को दिया गया है।

उत्तराखंड में खेल रत्न, द्रोणाचार्य पुरस्कार और लाइफटाइमअचीवमेंट पुरस्कारों की घोषणा की। जिसके तहत बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन और एथलीट चंदन सिंह को देवभूमि उत्तराखंड खेल रत्न जबकि खेल उप निदेशक सुरेश चन्द्र पांडे को लाइफटाइम एचीवमेंट पुरस्कार के लिए चुना गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री रेखा आर्या  24 मार्च यानी की आज देहरादून में इन पुरस्कारों को देंगे।

खेल विभाग के निदेशक जितेंद्र सोनकर ने बताया कि खेल रत्न विजेता को पांच लाख, द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कोच को तीन लाख जबकि लाइफ टाइम एचीवमेंट के लिए पांच लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं ब्रेकिंग : सड़क के बीच खड़े सांड ने स्कूटी सवार युवक को उतारा मौत के घाट, युवक के सीने के आर पार हो गए थे सांड के सींग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *