हल्द्वानी…ब्रेकिंग : गुलाबघाटी क्षेत्र में खाई में गिरी दिल्ली के मिश्रा परिवार की गाड़ी, कार चकनाचूर लेकिन पुलिस ने बचाई मां-बाप व बच्ची की जान

हल्द्वानी। यहां की काठगोदाम थाना क्षेत्र की कल्ला काठगोदाम पुलिस ने मंगलवार को कैंची धाम से लौट रही दिल्ली के पर्यटकों को जीवन दान दिया।


मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को नोयडा के भजनपुरा क्षेत्र के संजय मोहल्ले के रहने वाले रहने वाले मोहित मिश्रा, अपनी पत्नी प्रीति मिश्रा व बेटी जितिशा को लेकर आई 20 कार से कैंची धाम मंदिर में दर्शन को आए थे।

काफी समय यहां बिताने के बाद मिश्रा परिवार दिल्ली के लिए रवाना हुआ। लेकिन काठगोदाम के गुलाबघाटी क्षेत्र में उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में गिर गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड न्यूज : सड़क दुर्घटनाएं होने पर लापरवाही बरतने वाले थानेदार भी नपेंगे


स्थानीय लोगों व राह चलते लोगों ने हादासे की खबर काठगोदाम पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रमोद पाठक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल ब्रेकिंग : हमीरपुर के नादौन कालेज के असिस्टेंट प्रोफसर पर छात्रा ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप

पुलिस ने मौके पर देखा की खाई से लुढ़कते हुए कार गौला नदी के किनारे जा कर ठहर गई। हादसे मेंकार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। पुलिस टीम ने खाई से नीचे उतर कर मिश्रा परिवार को बचाने का प्रयास शुरू किया।

काफी देर बाद घायल तीनों लोगों को रेस्कयू कर लिया गया। पुलिस ने थाने के सरकारी वाहन से तीनों घायलों को बृज लाल अस्पताल हल्द्वानी पहुंचाया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : पति-पत्नी के झगड़े में बीच बचाव करने गए पड़ोसी की पति ने सिर पर रॉड मारकर कर दी हत्या


पुलिस टीम में मल्ला काठगोदाम चौकी प्रभारी फिरोज आलम, एसआई मनोहर सिंह,अरविंद सिंह,कांस्टेबल लोकेश, संतोष, प्रमोद व करतार शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *