अपराध… ठग : सामान बदलकर फ्लिपकार्ट से ठगी करने वाला डिलीवरी ब्वाय साथी सहित गिरफ्तार, 4 लाख का लगा चुका था चूना
जयपुर। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने फ्लिपकार्ट के ऐसे डिलीवरी ब्वाय को गिरफ्तार किया है जो महंगे-महंगे सामान ऑर्डर कर उसके बदले में नकली सामान रखकर वापस कंपनी काे भेज देता था। एडिशनल कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अमृतपुरी आदर्श नगर का रहने वाला फइमुद्दीन है। थाने में फ्लिपकार्ट कंपनी जयपुर के हब इंचार्ज ने मामला दर्ज कराया था। शिकायत में उन्होंने बताया कि अनजान व्यक्ति फ्लिपकार्ट पर अलग-अलग नाम-पते से कीमती सामान का ऑर्डर करता है।
ब्रेकिंग …चुनाव : पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का आज हो सकता है ऐलान
इसके बाद डिलीवरी बॉय से मिलकर पार्सल से वह कीमती सामान निकालकर उसकी जगह टूटी हुई पुरानी वस्तुएं डालकर पार्सल वापस लौटा देता है, जिसे डिलीवरी बॉय रिजेक्ट करके हब में जमा करा देता है। इसके बाद ऑर्डर देने वाला व्यक्ति ऑर्डर कैंसिल करा देता है, जिससे जमा रुपए उसे वापस मिल जाते हैं।
बिग ब्रेकिंग … आईटीबीपी के वाहन में लगी आग, सामान जलकर
पुलिस ने जब इसकी जांच की तो ऑर्डर देने वाले अशोक कुमार मीणा और डिलीवरी बॉय फइमुद्दीन के नाम सामने आए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अशोक पार्सल वापस जमा कराने के बदले में फइमुद्दीन को रुपए देता था। दोनों अब तक चार लाख रुपए की ठगी कर चुके हैं।