अल्मोड़ा… #मांग : अल्मोड़ा में एम्स की स्थापना की मांग
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में धर्म निरपेक्ष युवा मंच ने अल्मोड़ा में एम्स की स्थापना करने की मांग की है। मंच ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को सीडीओ नवनीत पांडे के माध्यम से ज्ञापन भेजा है।
मंच संयोजक विनय किरौला कहा कि वर्तमान में ऊधमसिंहनगर में रुद्रपुर व इससे लगे हल्द्वानी, बरेली शहरों में स्वास्थ्य सेवाएं उच्च स्तर की हैं, साथ ही ऊधम सिंह नगर से हल्द्वानी, बरेली आसानी से पहुंचा जा सकता है, वहीं पहाड़ी क्षेत्रों से यहां पहुंचना कठिन है।
इसको देखते हुए अल्मोड़ा में एम्स की स्थापना की जाय।
यहां मयंक पंत, हरीश बिष्ट, पूरन रौतेला, आदित्य पांडेय, सूरज टम्टा, निरंजन पांडेय, अमित चौधरी, राजेंद्र लटवाल, सुंदर बिष्ट, गोधन लटवाल, रंजीत बिष्ट, हरीश बिष्ट, महेंद्र बिष्ट, दीपक दानी, चंद्रिका तिवारी, नरेंद्र रॉयल, गिरीश तिवारी, सोनी टम्टा, वीरेंद्र कनवाल, अशोक भंडारी, पंकज कुमार आदि मौजूद रहे।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI