अल्मोड़ा.. #मांग : डीडीए समाप्ति का जल्द शासनादेश जारी करे सरकार
अल्मोड़ा। पर्वतीय क्षेत्रों से जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को सर्वदलीय संघर्ष समिति का धरना प्रदर्शन जारी है। मंगलवार को समिति से जुड़े लोगों ने मालरोड स्थित गांधी पार्क में विरोध प्रदर्शन किया।
जल्द डीडीए समाप्त करने का शासनादेश जारी करने की मांग उठाई। मांग पूरी नहीं होने पर पूरे पर्वतीय क्षेत्र में आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।
धरना स्थल पर कांग्रेस पीसीसी सदस्य हर्ष कनवाल ने कहा कि सर्वदलीय संघर्ष समिति विगत चार सालों में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर मुखर बनी हुई है। लेकिन सरकार ने डीडीए समाप्ति का शासनादेश अब तक जारी नहीं किया है।
जिससे पर्वतीय क्षेत्रों की जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान अन्य वक्ताओं ने एक स्वर में सरकार से डीडीए समाप्ति का शासनादेश जल्द जारी करने की मांग उठाई। मांग जल्द पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।
इस मौके पर यहां प्रताप सिंह सत्याल, राजीव कर्नाटक, दीपांशु पांडे, ललित मोहन, पूरन रौतेला, एमसी कांडपाल, एनडी पांडे, महेश चंद्र आर्या, दिनेश पांडे समेत विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग मौजूद रहे।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI