विकासनगर… #मांग: बैठक में चाय बागान श्रमिकों ने उठाया न्यूनतम मजदूरी का मामला

विकासनगर। चाय बागान श्रमिक संघ ने अस्थाई कर्मचारियों को न्यूनतम मेहनताना नहीं दिए जाने पर नाराजगी जताते हुए गुडरिच टी स्टेट के प्रबंधन से उचित कार्रवाई की मांग की है। मंगलवार को गुडरिच में संपन्न हुई श्रमिक संघ की बैठक में जल्द उचित मेहनताना नहीं दिए जाने पर आंदोलन का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान पहुंचे क्षेत्रीय विधायक मुन्नासिंह चौहान ने श्रमिकों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।


टी स्टेट उदियाबाग में मंगलवार को आयोजित बैठक में श्रमिकों ने न्यूनतम मजदूरी का मामला उठाया गया। चाय बागान श्रमिक संघ के अध्यक्ष देवानंद पटेल ने कहा कहा कि श्रमिकों को शासनादेश के अनुसार प्रतिदिन तीन सौ पचास रुपये मजदूरी दी जानी अनिवार्य है। लेकिन टी स्टेट में काम करने वाले मजदूरों को दो सौ रुपये प्रतिदिन मजदूरी दी जाती है।

जो मजदूरों के साथ अन्याय है।कहा कि इस संबंध में अगस्त माह में भी प्रबंधन से वार्ता की गई थी, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसके साथ ही चाय बागान में जंगली घास और झाड़ियां उग आई हैं, जिनकी कटाई की जानी जरूरी है। इससे श्रमिकों को काम करने में आसानी होने के साथ ही चाय के पौधों की बढ़त आसानी से होगी। उन्होंने कहा कि चाय बागान प्रबंधन समय पर बाग में सफाई और चाय के पौधों की कलम कटाई नहीं कर रहा है। जिससे उत्पादन प्रभावित हो रहा है। उत्पादन कम होने का आसर श्रमिकों की आर्थिकी पर पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म

कहा कि चाय के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए गंभीरता से प्रयास किए जाने चाहिए, जिससे कि उत्पादन बढ़ने के साथ ही श्रमिकों का रोजगार भी बना रहे। कहा कि श्रमिकों की समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस दौरान प्रियंका, नीतू, रीता, मोनिका, गुड्डी, उर्मिला, रीतू, आरती, चेतना, निम्मी, कमलेश, तारावती आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू


बैठक के दौरान पहुंचे विधायक मुन्नासिंह चौहान ने कहा कि विकासनगर के विधायक होने के नाते हर समस्या का समाधान करना उनकी जिम्मेदारी है। कहा कि मजदूरों का शोषण किसी कीमत पर नहीं होना चाहिए। विधायक चौहान ने फोन से श्रमायुक्त गढ़वाल मंडल से वार्ता कर श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी तय करने को लेकर चर्चा की। जिस पर श्रमायुक्त ने बताया कि चाय बागान प्रबंधन और मजदूरों दोनों पक्षों को बुलाकर न्यूनतम मजदूरी तय की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *