बिलासपुर न्यूज : प्रतिबंध के बावजूद ऐतिहासिक रूक्मणी कुंड में नहा रहे हैं लोग,प्रशासन शीघ्र ले संज्ञान : देश राज शर्मा
सुमन डोगरा, बिलासपुर। ऐतिहासिक रूकमणि कुंड में रोक के बावजूद भी श्रद्धालु नहा कर पानी को गंदला कर रहे हैं। जिससे कभी संबंधित कुंड के अधीन बनी पेयजल योजना से लाभान्वित होने वाले लोग जल जनित रोग की चपेट में आ सकते हैं। ऐतिाहासिक रूकमणि कुंड से पेयजल योजनाओं का निर्माण किया गया है।
इस कुंड के पानी से करीब पांच-छह पंचायतों को पेयजल उपलब्ध करवाया जाता है। जिस कारण कुंड में नहाने पर प्रशासन ने प्रतिबंध लगाया है तथा श्रद्धालुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए यहां पर पुरुष व महिलाओं के लिए अलग.अलग स्नानागारों का निर्माण किया गया है। बावजूद इसके कुछ श्रद्धालु कुंड में नहाने से बाज नहीं आ रहे हैं। जिससे इस कुंड का पानी गंदा हो रहा है। इससे जहां जल जनित रोगों के फेलने की संभावना बनी रहती है।
वहीं कुंड का पानी गहरा होने के कारण यहां पर कभी भी अप्रिय घटना घटने का अंदेशा बना रहता है। लेकिन इसके बावजूद अभी तक न तो स्थानीय प्रशासन और न ही जल शक्ति विभाग ने श्रद्धालुओं को रोकने के कोई प्रयास किए हैं। जिससे प्रशासन व जल शक्ति विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगना शुरू हो गए हैं।
इस बारे में जानकारी देते हुए औहर पंचायत के पूर्व प्रधान देश राज शर्मा ने बताया कि प्रशासन व संबंधित विभाग को इस ओर उचित कदम उठाने चाहिए ताकि पानी गंदा होने से बच सके।
अन्यथा गर्मी के इस मौसम में जल जनित रोग फेलने की संभावना बनी रहेगी। साथ ही यहां पर किसी भी समय अप्रिय घटना होने का अंदेशा बना रहता है। कुछेक लोग आस्था के नाम पर कुंड के एक छोर पर पहाड़ी से कुंड में छलांगे लगाते रहते हैं।प्रशासन से रूकमणि कुंड में पुलिस तैनात करने की मांग की है।
फिल्मों में खूब काम करें लेकिन जड़ों को न भूलें : रवनीत घुम्मन
स्टोरी फिल्मी सी : 14 वर्षीय गुरनूर कौर के जीवन में आ गया बड़ा भाई
पाकिस्तान पंजाब से नहीं असल में पंजाब—हिमाचल—हरियाणा से अलग हुआ : विक्रम सिद्धू