हल्द्वानी ब्रेकिंग : देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने व्यापारियों के हित में एसडीएम कोर्ट के आगे मांगी भीख
हल्द्वानी। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा एसडीएम कोर्ट पर उत्तराखंड सरकार द्वारा व्यापारियों को किसी भी प्रकार की राहत ना देने के कारण व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री राजकुमार केसरवानी युवा मंडल अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता के संयुक्त नेतृत्व में पदाधिकारियों के द्वारा भीख मांगी गई।
संस्थापक अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर ने कहा जिस प्रकार से व्यापारी 1 वर्ष से सरकार का इस कोविड-19 में सहयोग करता चला आ रहा है परंतु उसको सरकार की तरफ से किसी भी तरह का सहयोग नहीं मिला जिस तरीके से व्यापारियों का कारोबार बंद है तो वह कैसे अपनी बैंक की किस्तें कर्मचारियों की तनख्वाह अन्य खर्चे पूरे करेगा इसलिए सरकार को चाहिए कि जल्द व्यापारियों की मांग मानते हुए बजार क्षेत्र को नियमों के तहत खोला जाए।
प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर, प्रदेश महामंत्री राजकुमार केसरवानी, युवा मंडल अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता, प्रदेश कोऑर्डिनेटर जगमोहन चीलवाल, महानगर महामंत्री अजय कृष्ण गोयल, जिला युवा संरक्षक हेमंत साहू, जिला अध्यक्ष राकेश बेलवाल, जिला कार्यकारी अध्यक्ष जाकिर हुसैन सिद्दीकी, सुमित साहू, जतिन अग्रवाल, हर्षित गुप्ता, वैभव गुप्ता, पंकज कश्यप आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।