हिमाचल ब्रेकिंग : होली मेले में पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आए श्रद्धालु, दो की मौत, सात घायल

ऊना (हिमाचल) । होली मेले के दौरान चरण गंगा स्थल पर पहाड़ी से आए पत्थर की चपेट में आने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। इस दौरान यहां भगदड़ मच गई। भगदड़ में सात श्रद्धालु घायल हो गए।

मृतकों की पहचान फरीदकोट के रोड़ीकपुर निवासी 25 वर्षीय युवक बिला , जालंधर के फरीदपुर निवासी 65 वर्षीय बलबीर चन्द के रूप में हुई है।हादसे के तुरंत बाद आनन फानन में घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में ले जाया गया है।

घायलों के नाम बलबीर सिंह (60) पुत्र वाले राम निवासी निदाना डाकघर खेड़ जिला जिन्द हरियाणा, गोविंद (24) पुत्र बलदेव सिंह निवासी बारणाला, धर्मेंद्र सिंह (40) पुत्र जसपाल सिंह निवासी सोल जिला तरनतारण, हरपाल सिंह (45) पुत्र शेर सिंह निवासी अमृतसर, बबलू(17) पुत्र लाली निवासी पिंड बराड़ अमृतसर, अंग्रेज सिंह (60) पुत्र मंगल सिंह निवासी भराड़ तहसील अजनला जिला अमृतसर, रघुबीर सिंह (30) पुत्र बिल्लू सिंह निवासी रोड़ी कपुरा जिला फरीदकोट बताए गए है। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : सीपीएस मामले में हिमाचल सरकार को सुप्रीम राहत, विधायकी भी नहीं जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *