हल्दूचौड़… #बैठक : डीएफओ ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर सुलझाए कई मुद्दे
हल्दूचौड़। आज तराई केंद्रीय वन प्रभाग के डीएफओ व रेंजर ने अपनी विभागीय टीम के साथ जंगल के सीमावर्ती क्षेत्रों में हाथियों व अन्य जंगली जानवरों के द्वारा किए जा रहे नुकसान के संबंध में उपस्थित ग्रामीणों से वार्तालाप कर प्रभावी कदम उठाए जाने हेतु विचार विमर्श किया गया। इसके साथ ही सीमावर्ती क्षेत्र में वन भूमि में रह रहे गुर्जर परिवारों द्वारा वर्षों पूर्व आने जाने के परम्परागत रास्ते में अतिक्रमण कर बाधित किए जाने को भी डीएफओ महोदय के समक्ष ग्रामीण जनों द्वारा रखा गया।
डीएफओ के साथ हुई इस बैठक में ग्रामीणों ने कई बिंदुओं पर अपनी सहमति प्रदान की। इसमें ग्राम किशनानवाढ हेतु एक अतिरिक्त बैटरी विभाग द्वारा लगाए जाने, सभी बेट्रियों पर एक-एक टेस्ट किट देने, ग्राम गंगापुर में पूर्व स्थापित बैटरी के पैनल को दिनभर के अधिकाधिक सूर्य की रोशनी वाले स्थान पर शिफ्ट करने, किसानों, वन विभाग के कर्मचारियों और चौकीदार के साथ ही वन विभाग की गस्ती गाड़ी का समन्वय कर इसकी जानकारी whatsappग्रुप बनाकर ग्रामीण जनता को देने पर सहमति बनी।
इसके अलावा डीएफओ ने अवगत कराया कि अब वन भूमि में रह रहे गुर्जरो द्वारा फसलों की बुवाई भविष्य में नहीं की जा सकेगी। विभाग के समन्वित प्रयासो से ग्राम कृष्णानवाढ के दक्षिणी-पश्चिमी किनारे से गंगापुर डी क्लास के ऊपर के मार्ग से ग्रामीणों का आवागमन 1-2 माह के भीतर सुचारू कर दिया जाएगा, गुर्जरो द्वारा बनाए गए अवरोधक स्वरूप निर्माण इस अवधि में सामूहिक प्रयास कर हटवा दिए जाएंगे।
जिन-जिन गुर्जरों के आसपास उनके द्वारा सोलर फेंसिंग को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की गई है उनका चालान काटने हेतु रेंजर को डीएफओ ने तत्काल निर्देशित किया। सोलर फेन्सिग को और ज्यादा प्रभावित बनाने और सुरक्षा के लिए गुर्जरो को इसके छोर से दूर हटाने के भी कदम उठाए जाएंगे।
इस दौरान ग्राम प्रधान ललित सनवाल, उपप्रधान हेमचंद्र कपिल, ग्राम प्रधान दिनेश आर्या, पूर्व प्रधान श्री खीमानंद कविदयाल व मुकेश दुमका, नवीन दुरगापाल, राजू कब्डवाल, दयाकिशन जोशी, सुशील डौंठाल, महेशचंद कविदयाल, नंदाबल्लभ कबडवाल, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य कमलेश कबडवाल, कीर्ति पाठक, हेम कब्डवाल, हिमांशु कबड़वाल, भूपाल सिंह मनराल, मनोज कबडवाल, मुकेश सुनाल, देव सिंह बिष्ट, जगदीश कबडवाल, हरीश सुनाल, अनु बिष्ट, विनोद मनराल, शेखर जोशी, दीपु तिवारी, पवन मनराल, मनीष मनराल, शंकर मेहता, कान्ति जोशी, दीपान्कर कबडवाल, चन्दन मनराल, मंजू नेगी, गीता बिष्ट, सुशील लोषाली, खीम सिंह बिष्ट, परमानन्द भट्ट, हरीश नेगी, गणेश बिष्ट, गिरीश बिष्ट, मुकेश बृजवासी समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।
ऐसी मधुर आवाज जिसे सुनने का बार—बार मन करे
हम जनता के बीच रहे इसलिए दावेदारी कर रहे—सुमित