रुद्रप्रयाग…#धर्मकर्म : तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट कल होेंगे बंद
रूद्रप्रयाग। तृतीय केदार तुंगनाथ जी के कपाट शीतकाल के लिए कल 30 अक्टूबर को बंद होंगे। चारों धामों में यात्रा निरंतर चल रही है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के केदारनाथ धाम दर्शन- भ्रमण कार्यक्रम को लेकर देवस्थानम बोर्ड तैयारियों में जुटा। श्री बदरीनाथ धाम, श्री केदारनाथ धाम, श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री धाम में मौसम तापमान औसत से कम है।
केदारनाथ मुख्य मार्गों सहित हैलीपेड से बर्फ बर्फ हटायी गयी। निकटवर्ती पहाड़ियों पर बर्फ जमी हुई है। देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि ऋषिकेश चारधाम बस टर्मिनल तथा हरिद्वार बस अड्डे से तीर्थयात्री चारधाम को प्रस्थान कर रहे हैं।
ऋषिकेश यात्रा बस टर्मिनल परिसर में यात्रा प्रशासन, पुलिस, पर्यटन, देवस्थानम, परिवहन, नगरनिगम, संयुक्त रोटेशन यात्रा हेल्प डेस्क एवं कोविड जांच केंद्र चल रहा है।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI