शिमला न्यूज: सराहनीय सेवा सम्मान से नवाजे गये डीआईजी साईबर क्राइम मोहित चावला

शिमला। पुलिस जिला बद्दी अधीक्षक पद से हाल ही में पदोन्नत हो कर प्रथम उप महानिरीक्षक साईबर क्राईम बने मोहित चावला को बीबीएन क्षेत्र में दी गयी उनकी सराहनीय सेवाओं के लिऐ पंचायती राज जन प्रतिनिधी सम्मान से उनके कार्यालय शिमला में नवाज़ा गया।

सदस्य जिला परिषद राहुल शर्मा, सदस्य बीडीसी मुकेश ठाकुर, प्रदेश बीएमएस व प्रदेश अराज़पत्रित कर्मचारी महासंघ के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र ठाकुर तथा बीबीएन क्षेत्र के समाज़सेवी व मनलोग कलां पंचायत के पूर्व प्रधान गीताराम कौशल द्वारा मोहित चावला को अनेक पंचायती राज प्रतिनिधियों द्वारा हस्ताक्षरित एक शील्ड के अलावा उन्हें लोई और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।

पुलिस जिला बद्दी के अधीक्षक पद पर रहते हुए मोहित चावला बेहतर कानून व्यवस्था व जनता को सुरक्षा प्रदान करने में सरकार से भी सम्मान प्राप्त कर चुके हैं। बीबीएन क्षेत्र में 55 सौ सीसीटीव कैमरे लगवा कर उन्होंने अनेक प्रकार की अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगा दी थी।

सभी प्रतिनिधियों ने कहा कि मोहित चावला एक उच्च कोटी के आईपीएस अधिकारी हैं जो अपने कार्य को हमेशा निष्ठापूर्वक करते हैं। वे जन सुरक्षा के प्रति पुलिस बल को जबाबदेह बनाते हैं। आईपीएस मोहित चावला जहां भी रहे हैं इन्होंने अपनी सेवाओं और व्यवहार से सभी को प्रभावित किया है।

पंचायती राज जन प्रतिनिधियों की तरफ से अपनी तरह का यह पहला सम्मान पा कर मोहित चावला ने अपने को सौभाग्यशाली बताया। उन्होंने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बीबीएन क्षेत्र के तमाम लोगों से उन्हें बहुत प्यार मिला है, जिसे वह हमेशा याद रखेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज: हिमाचल सूचना आयोग ने सोलन के दो अधिकारियों पर लगाया जुर्माना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *