डीआईजी कुमाँऊ परिक्षेत्र व एसएसपी पुलिस बल को ब्रीफ कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश

 अल्मोड़ा। पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाँऊ परिक्षेत्र डॉ० योगेन्द्र सिंह रावत व एसएसपी अल्मोड़ा  देवेन्द्र पींचा द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अल्मोड़ा,जागेश्वर,सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस/अर्द्धसैनिक बल/होमगार्डस की पुलिस लाईन अल्मोड़ा में ब्रीफिंग ली गयी।  

जनपद में कुल 920 मतदान केन्द्र है,जिसमें 01 सुपरजोन, 23 जोन,95 सैक्टर बनाये गये, प्रत्येक बूथ में पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा फोर्स लगायी गयी हैं। ब्रीफिंग के दौरान ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारीगण मतदान को भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सकुशल संपन्न कराने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाँऊ परिक्षेत्र  व एसएसपी अल्मोड़ा  द्वारा  दिशा-निर्देश दिये गये जिसके तहत बताया गया कि  हमारी प्राथमिकता स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराना है बूथ पर सुरक्षा हेतु नियुक्त समस्त बल सर्वप्रथम अपने ड्यूटी के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर लें एवं अपने पर्यवेक्षण अधिकारी का मो0न0 अवश्य रखें।

सभी सुरक्षा बल उच्चकोटि के अनुशासन के साथ अपने कतर्व्य का पालन करेगें।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : घर से नाराज होकर निकले बालक बरेली से बरामद

ड्यूटी के दौरान सभी जवान निर्धारित वर्दी में रहेंगे तथा पूरे मनोयोग व अच्छे आचरण के साथ अपनी ड्यूटी सम्पादित करेंगे । मतदाताओं के साथ शालीनतापूर्वक व्यवहार करेंगे। मतदान केन्द्र में किसी प्रकार की अव्यवस्था पाये जाने पर तुरंत सैक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस कंट्रोल रूम को अवगत करायेंगे . मतदान के दौरान निष्पक्ष होकर अपनी ड्यूटी का निर्वहन करेंगे तथा किसी भी उम्मीदवार के विषय में राय तथा टीका टिप्पणी जाहिर नहीं करेंगे ।  मतदान केन्द्र के अंदर किसी भी मतदाता को अपने साथ मोबाईल, कैमरा अथवा अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक यंत्र ले जाने की अनुमति नहीं देंगे । बूथ पर किसी भी प्रकार का विवाद उत्पन्न होने की दशा में तुरंत उच्चाधिकारियों को अवगत करायेंगे जिससे आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा सके । चुनाव लोकतंत्र की महान परम्परा है अतः इसे सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अत्यधिक सतर्कता बरते तथा दृढ़ संकल्प होकर अपने विवेक से हर परिस्थिति का मुकाबला करें । शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न होना पुलिस के लिए गौरव का पल एवं महान सफलता है, इसमे कोई चूक न रहे ।

यह भी पढ़ें 👉  ऋषिकेश ब्रेकिंग : वैंक्विट हाल के बाहर सीमेंट लदे बेकाबू ट्रक ने कई वाहन रौंदे, यूकेडी के केंद्रीय संरक्षक त्रिवेंद्र पंवार समेत दो की मौत

ब्रीफिंग के दौरान सीओ विमल प्रसाद,सीएफओ अल्मोड़ा  नरेन्द्र सिंह कुंवर, जिला कमांडडेन्ट होमगार्ड  नितिन काकेरवाल,जिला कमांडडेंट होमगार्ड कानपुर  रणजीत सिंह व जोनल/सैक्टर पुलिस अधिकारियों सहित पुलिस/पीएसी/आईटीबीपी/एसएसबी अर्धसैनिक बलों के अधिकारी/कर्मचारीगण व जनपद अल्मोड़ा व उत्तर प्रदेश होमगार्ड जवान मौजूद रहे। 

वही एसएसपी  द्वारा रानीखेत,द्वाराहाट,सल्ट विधानसभा क्षेत्र में चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस/अर्द्धसैनिक बल/होमगार्डस की पालटेक्निक काँलेज द्वाराहाट के ऑटोडोरिम में ब्रीफिंग के दौरान चुनाव ड्यूटी के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । 

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में मकान में चल रही थी अवैध शराब पार्टी, 40 युवक व 17 युवतियां गिरफ्तार, ब्रांडेड व इंपोटेड शराब की बोतलों का जखीरा भी मिला

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक  मनीषा जोशी, एसडीएम द्वाराहाट सुनील कुमार, पुलिस उपाधीक्षक  अनिल मनराल, जिला कमांडडेन्ट होमगार्ड नितिन काकेरवाल, तहसीलदार व जोनल/सैक्टर पुलिस अधिकारियों सहित चुनाव ड्यूटी में चुनाव ड्यूटी में लगे समस्त सुरक्षाकर्मी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *