सोलन ब्रेकिंग : सोलन में डिजिटल मीडिया क्लब का गठन, मदन बने अध्यक्ष, भूपेंद्र को महासचिव की बागडोर

सोलन। सोलन जिले की डिजिटल मीडिया का नया संगठन बना दिया गया है। संगठन की अं​तरिम कार्यकारिणी की भी घोषणा कर दी गई है। अंतरिम कार्यकारिणी में अध्यक्ष मदन लाल शर्मा को बनाया गया है जबकि महासचिव पद भूपेंद्र सिंह ठाकुर को सौंपा गया है।

आज कोटलानाला स्थित डीजे मस्ती रेस्टोरेंट में आयोजित संगठन की पहली बैठक में फैसला लिया गया कि एक सोलन के डिजिटल मीडिया से संबंधित मालिकों व कर्मचारियों को संयुक्त क्लब का गठन किया जाए। जिसमें सभी डिजिटल मीडिया पोर्टल्स शामिल होंगे। ताकि भविष्य में डिजिटल मीडिया को और सशक्त बनाया जाए। डिजिटल मीडिया के पत्रकारों के हित के लिए काम किया जाए।

Reaction Video : ध्रुव राठी ने खोल दी मोदी की पोल पट्टी, हो न जाए नुकसान, भाजपा घबराई —भाग 1

यह भी पढ़ें 👉  क्या दूध पीने से कम हो जाती है एसिडिटी, आइए जानें इस मिथक की सच्चाई


इस बैठक में कुल 16 सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति के आधार पर डिजिटल मीडिया क्लब की अंतरिम कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। जिसमें कृष्ण स्वरूप (राजू भाई) को संस्थापक संरक्षक, मदन शर्मा को अध्यक्ष, भूपेंद्र ठाकुर को महासचिव और तिलक शर्मा और तेजपाल नेगी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुरेश राजटा को संचालन समिति का अध्यक्ष, रोहित गोयल को कोषाध्यक्ष, अमर सिंह, सुनील ठाकुर, विकास और रोहन ठाकुर को संयुक्त सचिव, पंकज जोशी को सह कोषाध्यक्ष, ललित कुमार को संगठन मंत्री, करण ठाकुर और राजन अरोड़ा को उपाध्यक्ष और पूजा राजपूत को महिला विंग की संयोजक बनाया गया।

Reaction Video I राहुल ने सबूत के तौर पर ला खड़ा किया अग्निवीर योजना को भुक्तभोगी, भाजपा खेमा हैरान

इस बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि भविष्य में पत्रकारों के हित में कार्य किया जाएगा और साथ ही नए पत्रकारों को कार्यशाला के माध्यम से एक अच्छा पत्रकारिता के गुर सिखाए जाएंगे ताकि डिजिटल मीडिया की पत्रकारिता को और सुदृढ़ बनाया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : नौणी विश्वविद्यालय में पीपीपी मोड के तहत एग्री इन्क्यूबेशन सेंटर हुआ शुरू

बैठक के बाद अंतरिम कार्यकारिणी के अध्यक्ष मदन लाल शर्मा ने बताया कि सोलन में डिजिटल मीडिया को एकजुट कर एक मंच पर लाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संगठन के पंजीकरण की कार्रवाई दो जून से शुरू कर दी जाएगी।

शिमला सीट : इतना सन्नाटा क्यों…मीडिया से भाग रहे प्रत्याशी, सवालों के जवाब नहीं या पोल खुलने का डर

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : निर्माणाधीन होटल से निर्माण सामग्री चुराने वाले दो युवक रंगेहाथों पकड़े, पिकअप सीज

पंजीकरण के बाद संगठन के सदस्यता अभियान का श्रीगणेश किया जाएगा। करण ठाकुर को अंतरिम रूप से सदस्यता समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। उधर ललित कुमार को अनुशासन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।

इस बारे में जानकारी देते हुए संगठन के महासचिव भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि संगठन के पंजीकरण के बाद कई गतिविधियों का आयोजन शुरू कर दिया जाएगा।

Reaction Video : ध्रुव राठी ने खोल दी मोदी की पोल पट्टी, हो न जाए नुकसान, भाजपा घबराई —भाग 2

उन्होंने बताया कि डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों व वेबपोर्टल्स के स्वामियों का यह संगठन एक मंच पर आकर डिजिटल मीडियाकर्मियों की समस्याओं के निराकरण के लिए  प्रयास करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *