सोलन: क्षेत्रीय अस्पताल के बाहर सड़क पर बह रहा नाली का गंदा पानी, नही ले रहा निगम सुद

सोलन। क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में जहां दूर-दूर से मरीज अपना इलाज करवाने पहुंचते हैं तो वही अस्पताल के बाहर ही आजकल हालात ऐसे बने हैं कि अगर कोई यहां आता है तो उसका बीमार होना तो लाजमी है ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि क्षेत्रीय अस्पताल के समीप ही इन दिनों नाली का गंदा पानी सारा सड़क पर बह रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

सड़क किनारे बनी नाली लंबे समय से बंद पड़ी हुई है इस और नगर निगम का कोई ध्यान नहीं है जहां निगम महीने में एक बार नालियों की साफ सफाई करवा रही है तो वहीं क्षेत्रीय अस्पताल के पास ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा स्थानीय लोगों और मरीजों से जब बात की तो उनका कहना है कि रोजाना यहां गंदा पानी इसी तरह सड़क पर बहता रहता है और जब भी कोई वाहन यहां से गुजरता है तो सारा गंदा पानी राहगीर के ऊपर चला जाता है।

हम यहां अस्पताल में अपना इलाज करवाने आते हैं परंतु अस्पताल के बाहर स्थिति देखकर लगता है कि यहां आए तो हम और ज्यादा बीमार हो जाएंगे आखिर क्यों इस नाली को साफ नहीं करवाया जाता यह सोचने वाला विषय है।

यह भी पढ़ें 👉  ऋषिकेश ब्रेकिंग : वैंक्विट हाल के बाहर सीमेंट लदे बेकाबू ट्रक ने कई वाहन रौंदे, यूकेडी के केंद्रीय संरक्षक त्रिवेंद्र पंवार समेत दो की मौत

अस्पताल में आए मरीज महेंद्र का कहना है कि प्रशासनिक अधिकारी भी इसी सड़क से दिन में करीबन 3 से 4 बार निकलते हैं परंतु फिर भी यहां सफाई व्यवस्था बिल्कुल चरमराई हुई है नगर निगम जल्द से जल्द नाली को साफ करवाया ताकि बीमारियों का खतरा जो यहां बढ़ चुका है वह काम हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *