आपदा @ उत्तराखंड : रैंणी गांव के आगे तमस में भारी भूस्खलन, तीन सौ के लगभग सेना के जवान-पोर्टर व स्थानीय लोग फंसे, SDRF व NDRF ने 250 लोगों को सुरक्षित निकाला,

देहरादून। चमोली में रैणी गांव से अगे तमस में भूस्खलन की वजह से ढाई सौ से ज्यादा सेना के जवान वस्थानीय लोग फंस गए। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ ने कड़ी मशक्कत के बाद रस्सियों के सहारे ढाई सौ लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है। कल देर सायं तक राहत एवं बचाव कार्य चलते रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कोंं पर यमराज : यहां बोलेरो खाई में गिरी, पिता पुत्री की मौत, एक अन्य गंभीर


मिली जानकारी के मुताबिक रैणी गांव से तमस में कल अचानक पहाड़ी दरकने से टनों मलबा सड़क पर आ गया। इस वजह से ढाई से ज्यादा स्थानीय ग्रामीण, पोर्टर और सेना के जवान वहां फंस गए। सूचना मिलने पर इस घटना की जानकारी एनडीआरएफ व एसडीआर को दी गई।

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें किसी तरह मौके पर पहुंची लेकिन मलबा अधिक होने और लगातार भूस्खलन होने के कारण परंपरागत मार्ग से उस पार जाना संभवन नहीं था ऐसे में राहत एवं बचाव दलों ने पहाड़ी पर वैकल्पिक मार्गों का सहारा लिया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी


SDRF व NDRF की रेस्क्यू टीमो द्वारा रोप की सहायता से अत्यधिक विषम परिस्थितियों में 250 से अधिक स्थानीय निवासी, आर्मी व पोर्टर को सुरक्षित आर-पार कराया गया। देर रात तक रेस्क्यू आपरेशन जारी था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *