बद्दी न्यूज : बद्दी को नगर निगम बनाने पर नपा की विशेष बैठक में चर्चा

बद्दी। बद्दी नगर परिषद की विशेष बैठक उपमंडलाधिकारी विवेक महाजन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैइक में विशेष तौर पर विधायक राम कुमार चौधरी मौजूद रहे। बैठक में पूर्व विधायक स्व. लज्जा राम के नाम पर बाईपास मार्ग का नाम रखने का प्रस्ताव पारित किया गया।


इसके अलावा नगर परिषद बद्दी को नगर निगम बनाने बारे सुझाव लिए गए और इसमें नगर निगम के फायदे बताए गए और पार्षदों से विचार विमर्श किया गया। कुछ पार्षदों ने सुझाव दिया कि नगर परिषद को नगर निगम न बनाकर परिषद के साथ जो क्षेत्र हैं उसे जोड़कर पालिका का क्षेत्र बढ़ा दिया जाए। जिसके लिए सरकार से प्रस्ताव के माध्यम से नप बद्दी का क्षेत्रफल बढ़ाने का अनुरोध किया जाए।


बैठक में राम कुमार ने कहा कि नप बद्दी के क्षेत्र में एक स्टेडियम बनाया जाना है जिसकी डीपीआर को जल्द तैयार करवाई जाए और सरकार को स्वीकृति को भेजा जाए। उन्होंने सफाई व्यवस्था को लेकर जेवीआर कंपनी को निर्देश जारी किए।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : वायरल वीडियो में दिख रहा नशे में धुत्त पुलिस कर्मी निलंबित, विभागीय जांच शुरू


वार्ड से कचरा उठाने के लिए प्रत्येक वार्ड में बंद बॉडी के ट्रैक्टर ट्रॉली लगाए जाएं। सभी वार्डों में डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने के लिए ठेकेदार सर्वेक्षण करके एक वार्ड वाइज सूची पालिका को देने को भी कहा गया।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : पकड़ा गया दुकान से हजारों की नकदी व सामान चुराने वाला


सब्जी मंडी, वार्ड-2 के टैंक के पास, लेबर चौक पर, बसंती बाग पर कचरा डालने के लिए डंपर प्लेसर लगाए जाने। वार्डों का क्लस्टर बनाकर एक एक सुपरवाइजर लगाए जाएं और सभी वार्डों में बोर्ड लगाए जाएं, जिसमें संबंधित वार्ड सदस्य, वार्ड सुपरवाइजर, पालिका सुपरवाइजर के फोन नंबर अंकित हों।


नप बद्दी के क्षेत्र में साई रोड पर व आवास बोर्ड में दो ट्यूबवेल लगाए जाने हैं, जिसमें सहमति बनी कि उनका आकार 7 इंच का हो और हाइड्रो जियोलॉजिस्ट की ओर से सर्वेक्षण करवा कर ही दोनों ट्यूबवेल को लगवाया जाए। शहर की खराब लाइटें बदल कर नई स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। बैठक में अध्यक्ष सुरजीत चौधरी समेत सभी पार्षद उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *