ऊना न्यूज: क्षेत्रीय अस्पताल में खुले में फेंकी जा रही डिस्पोजल सिरिंज
ऊना। क्षेत्रीय अस्पताल ऊना परिसर में इस्तेमाल की गई डिस्पोजल सिरिंज खुले में फेंकी जा रही हैं। इतना ही नहींं, बल्कि अस्पताल परिसर के साथ सटे क्षेत्र में गंदगी की ढेर लगे हुए हैं।
वहीं, खुले में शराब की बोतल तक फेंकी गई हैं। यह सारा आलम मातृ-शिशु अस्पताल परिसर के भीतर स्थित लैब के इर्दगिर्द बाहर देखने को मिला। दूसरी ओर मातृ-शिशु अस्पताल के मुख्य गेट पर लावारिस कुत्तों का झुंड उमड़ा रहता है, जिससे लोगों को अस्पताल परिसर में उपचार करवाने के लिए समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार मातृ-शिशु अस्पताल के धरातल की मंजिल का तो हाल बेहाल हो गया है। जगह-जगह पर खुले में शौच से वातावरण बदबूदार हो गया है।
अस्पताल परिसर की धरातल मंजिल में खुले में स्ट्रेचर धूल फांक रहे हैं। वहीं, कंडम गाड़ियां भी नीलाम होने की राह ताक रही हैं, लेकिन इस दिशा में आज तक अस्पताल प्रबंधन ने कोई भी व्यवस्था समय रहते नहीं की। व्यवस्था के नाम पर अस्पताल प्रबंधन खामोश बैठा है, जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। ऐसा भी नहीं है कि अस्पताल प्रबंधन के पास बजट की कमी है। पर्याप्त मात्रा में हर सुविधा और विकास के लिए बजट है, लेकिन व्यवस्था को कायम करने के नाम पर कोई भी सुधार होता नजर नहीं आया है।
Kangana का Rahul Gandhi और Elon Musk पर बड़ा बयान,शब्द संयम भी भूलीं #shorts #kangana
चिकित्सा अधीक्षक मातृ-शिशु अस्पताल संजय मनकोटिया ने कहा कि साफ सफाई सहित अन्य अव्यवस्थाओं का मामला मेरे ध्यान में आया है। इसको लेकर जल्द सख्त कदम उठाए जाएंगे।