जिला बार एसोसिएशन  के उपाध्यक्ष एडवोकेट कवीन्द्र पन्त ने फिर भेजा कुमाऊं कमिश्नर को ज्ञापन

अल्मोड़ा। जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़ा के उपाध्यक्ष एडवोकेट कवीन्द्र पन्त ने जिलाधिकारी अल्मोड़ा व कुमाऊं कमिश्नर को ज्ञापन भेजकर अपने पूर्व प्रेषित पत्र दि. 30.06.2023 व ई-मेल दि. 20.09.2023 के अनुक्रम में कलैक्ट्रेट परिसर अल्मोड़ा के खराब/बंद शौचालयों को ठीक करवाने/खुलवाने हेतु आग्रह किया है उन्होंने कहा है कि उनके द्वारा पत्र व ई-मेल प्रेषित किए जाने के पश्चात एक दीर्घ अवधि व्यतीत हो जाने के बावजूद भी स्थितियों में कोई बदलाव नहीं आया है स्थितियां कमोवेश वैसी ही हैं जैसा कि उनके द्वारा अपने पूर्व प्रेषित पत्र व ई-मेल में उल्लेखित किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू

 उन्होंने कलैक्ट्रेट परिसर में मुख्य भवन के पीछे की तरफ बने हुए दो टीन शेड्स (जनमिलन केंद्र) जो कि वर्तमान में जिला प्रशासन की अस्थाई व्यवस्था के तहत दस्तावेज लेखकों व अधिवक्ताओं द्वारा प्रयोग में लाए जा रहे हैं उनके भीतर शौचालयों का निर्माण कराने, पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करवाने, इन टीन शेड्स के भीतर नियमित साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करवाने, इन टीन शेड्स के पीछे निर्मित शौचालयों, जनरेटर रूम के बगल में स्थित एकमात्र महिला शौचालय को ठीक करवाने की मांग की है। उन्होंने महिला शौचालयों को खुलवाने व दोनों टीन शेड्स के बीच की गैलरी में दोनों तरफ गेट लगवाए जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *