ग्राम सरकार की आली में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने लगाया जागरूकता शिविर

अल्मोड़ा। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन एवं अध्यक्ष  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा  श्रीकांत पाण्डेय  के मार्गदर्शन में सुश्री शचि शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ग्राम सरकार की आली में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में उपस्थित महिलाओं को उनके सामाजिक आर्थिक राजनीतिक व शैक्षणिक कार्यकलापों में उनकी भागीदारी के संबंध में जागरूक कर उन्हें संवैधानिक व विधिक अधिकारों के बारे में बताया गया।

इस दौरान NALSA (तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण के शिकार) योजना, 2015, मानव तस्करी, साइबर अपराध, इंटरनेट और सोशल मीडिया धोखाधड़ी/घोटालों,कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013 (संक्षेप में POSH अधिनियम) के प्रावधानों, ज़मानत,  जमानतनामे, वारंट,अपराधों की सुनवाई आदि के प्रावधानों, सभी स्तरों पर पूर्ण और समान प्रतिनिधित्व और भागीदारी और सभी महिलाओं और लड़कियों के सशक्तिकरण, नालसा( नशीली दवाओं के दुरूपयोग से पीडितों के लिए कानूनी सेवाएं और नशीली दवाओं के खतरे का उन्मूलन योजना) 2015, दिव्यांगजन कौशल विकास और दिव्यांगजन रोजगार सेतु एप ,जरूरतमंद व्यक्तियों/वादियों/आम लोगों को ऑनलाइन कानूनी सेवाएं हेल्पलाइन नंबर-15100, एडीआर, नालसा के वेब पोर्टल LSMS, LAIS एवं वेब साइट आदि की जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

शिविर में जन शिक्षण  संस्थान से श्रीमती हेमा काण्डपाल व पैरा लीगल वालिंटियर भावना तिवारी आदि भी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *