बिलासपुर में जिला स्तरीय चंद्रधर शर्मा गुलेरी जयंती समारोह 6 जुलाई को : रेवती सैनी

सुमन डोगरा, बिलासपुर। भाषा एवं संस्कृति विभाग कार्यालय बिलासपुर द्वारा 6 जुलाई को संस्कृति भवन बिलासपुर में जिला स्तरीय चंद्रधर शर्मा गुलेरी जयंती का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए जिला भाषा अधिकारी रेवती श्रेणी ने बताया कि इसमें भाषण, कविता वाचन,कहानी लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी। प्रतियोगिताओं में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को विभाग की ओर से पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे।

विद्यालयों और महाविद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश होने के कारण यह कार्यक्रम संस्कृति भवन के कला केंद्र हाल में आयोजित होगा। जो भी इच्छुक प्रतिभागी इन प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहते हैं वे दिनांक 3 जुलाई, तक कार्यालय भाषा संस्कृति में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक व 9817303875 पर दूरभाष के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त ज़िला स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन भी किया जायेगा जिसमें प्रथम सत्र में चंद्र धर शर्मा गुलेरी की कहानियों पर शोध पत्र प्रस्तुत किया जायेगा तथा दूसरे सत्र में कवि सम्मेलन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली: निर्माणाधीन इमारत के गड्ढे में गिरे तीन मजदूरों में से एक का शव बरामद, 2 की तलाश जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *