बागेश्वर ब्रेकिंग : निर्माणाधीन सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाने पर पत्रकार संगठन के जिला अध्यक्ष को ठेकेदार ने पीटा

बागेश्वर। घर के सामने बन रही सड़क की गुणवत्ता पर सवालिया निशान लगाना एक एक पत्रकार को भारी पड़ गया। कल सुबह जब वह दूध लेने दुकान पर गया तो ठेकेदार ने उसकी धुनाई कर दी। पीड़ित अब पुलिस की शरण में पहुंचा है।

मिली जानकारी के अनुसार ज्वालादेवी वार्ड मजियाखेत निवासी एक पत्रकार के घर के सामने से नगर पालिका सड़क निर्माण कर रही है। इस निर्माणाधीन सड़क की गुणवत्ता को लेकर पत्रकार कुछ फोटो व वीडियो परिषद के अधिशासी अधिकारी व अवर अभियंता को भेजे गए थे। इसे शिकायत मानते हुए बागेश्वर के सैंज निवासी ठेकेदार राजेश पांडे उर्फ राजा पांडे उससे नाराज था।

सोमवार की सुबह जब पत्रकार दूध लेने के लिए गली की दुकान पर गया तो वहां राजा पांडे भी आ गया। वहां बातचीत में पत्रकार ने ठेकेदार को सही व समय पर कार्य पूर्ण की बात की। तो ठेकेदार भड़क गया। आरोप है कि ठेकेदार ने गालियां देते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी। पत्रकार पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना रहा था तो ठेकेदार ने उसका एक मोबाइल भी छीन कर जमीन पर पटक दिया। आरोप है कि ठेकेदार ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। उस दुकान में मौजूद कुछ लोगों ने जैसे तैसे उसकी जान बचाई।

दी गई तहरीर में पीड़ित पत्रकार ने कहा है कि ठेकेदार पर इससे पहले भी आपराधिक केस चल रहे हैं ऐसे में उसकी जान को खतरा है। पत्रकार एक पत्रकार संगठन का जिला अध्यक्ष भी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : उत्तराखंड के ड्रग रेगुलेटर ने पतंजलि के 14 उत्पादों पर लगाया बैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *