हल्द्वानी… सावधान : इन काठगोदाम थाना क्षेत्र के इलाकों में न जाएं मार्निंग—इवनिंग वाक को, घूम रहा है आदमखोर गुलदार

हल्द्वानी। दमुवाढूंगा की कुमाऊँ कॉलोनी निवासी महिला को गुलदार द्वारा शिकार बनाए जाने के बाद वन विभाग ने गुलदार को आदमखोर घोषित कर दिया है। इधर पुलिस ने भी दुमुवाढूंगा क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि जंगल से दूर ही रहे।

पिथौरागढ़…इसे कहते हें हौसला: 75 साल के रूद्र ने बीस मिनट तक खूंखार भालू से संघर्ष कर जीती जिंदगी की बाजी

पुलिस ने कहा है कि 31 मार्च को जंगल में घासपत्ती लेने गई कुमाऊँ कॉलोनी निवासी महिला को गुलदार ने जंगल में अपना शिकार बना लिया। इससे क्षेत्र में ज्यादा घातक हो चुके गुलदार की उपस्थिति का पता चलता है। पुलिस ने कहा है कि सुरक्षा के दृष्टिगत काठगोदाम क्षेत्र के सोनकोट, भदयूनी, जमरानी, कुमाऊं कॉलोनी, दुमवादूंगा, तथा खास तौर पर काठगोदाम किनारे लगे वन क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति मॉर्निंग वॉक, इवनिंग वाक तथा घास व लकड़ी आदि काटने के लिए जंगल की ओर अकेले न जाए। काठगोदाम थाने की पुलिस ने आज बार–बार इस संबंध में अनाउंस करके सभी को आगाह किया।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत

हल्द्वानी…हादसा : ठंडी सड़क पर हो रहा था मोआइल फास्ट फूड सेंटर का उद्घाटन, अचानक सिलेंडर में हुआ धमाका और…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *