ब्रेकिंग न्यूज : नैनीताल नगर पालिका क्षेत्र में डॉग लाइसैंस, पालिका के किराया, साइकिल बाइक लाइसैंस और लेक ब्रिज प्रवेश पास शुल्क बढ़ा

नैनीताल। शहर की नगर पालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी की अध्यक्षता में मंगलवार को बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बोर्ड बैठक में कुल 15 प्रस्ताव रखे गए, जिसमें से 13 प्रस्तावों को तत्काल स्वीकृति दे दी गई। जबकि दो प्रस्ताव अगली बोर्ड बैठक के लिए विचाराधीन रखे गए हैं।


 पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी ने बताया की बैठक में पालिका के आवासों में वर्षों से रह रहे लोगो से प्रतिमाह तीन हजार किराया वसूलने, शहर में कुत्तों को पालने के दिए जानें वाले लाइसेंस की धनराशि को 100 से बढ़ाकर अब 500 रूपये कर दिया गया हैं। इसके साथ ही शहर की मॉल रोड में व्यवसायिक रुप से चलने वाली साइकिल और मोटरसाइकिल व्यवसायियों से भी 100 रूपये प्रतिमाह शुल्क लेने। जबकि नए वित्तीय वर्ष से लेक ब्रिज चुंगी में वाहन से सौ रुपये प्रवेश शुल्क लेने, लेकब्रिज प्रवेश पास के शुल्क को 525 रूपये से बढ़ाकर 800 रूपये करने, व्यवसायिक वाहनों के पास का शुल्क दो हजार करने, दाखिल खारिज के शुल्क में अधिकतम दो हजार रूपये की बढ़ोतरी करने समेत अन्य प्रस्तावों पर मुहर लगी। इसके साथ ही बोर्ड बैठक में पत्रकारों के लिए कुमाऊं प्रेस क्लब भी आवंटित किया गया। जिसपर कुमाऊं प्रेस क्लब ने पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी, ईओ आलोक उनियाल व पूजा चंद्रा समेत सभी सभासदो का आभार व्यक्त किया हैं।

वहीं बैठक में पालिका की नवंबर माह तक की आय-व्यय का लेखा-जोखा भी पेश किया गया। बैठक में अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल,पूजा चंद्रा, सभासद प्रेमा अधिकारी,रेखा आर्य, दया सुयाल,सपना बिष्ट,गजाला कमाल,निर्मला चंद्र,मनोज साह जगाती,राहुल पुजारी, मनोज जोशी, दीपक बरगली, राजू टाक, सुरेश चंद्र,मोहन नेगी,भगवत रावत,सागर आर्य हेमत पंत डीएस मेहरा हरीश मलकनी हिमांशु चंद्रा शिवराज सिंह नेगी कुलदीप कुमार इसमें नाम बताओ जरा भी कांटेक्ट का क्या नाम है दीपक बुधलाकोटी चेतन जोशी सहीद अन्य उपस्थित थे

नारायण नगर में बन रहें कूड़ा निस्तारण प्लांट के लिए भूमि चिन्हित करने को लिखा पत्र 

बोर्ड बैठक में नारायण नगर क्षेत्र में बनने वाले कूड़ा निस्तारण प्लांट का क्षेत्रीय सभासद भगवत रावत ने विरोध किया। जिसके बाद कूड़ा निस्तारण प्लांट निर्माण के लिए पुनः भूमि चिन्हित करने के लिए नगर पालिका से जिलाधिकारी को पत्र भेजा गया है। ताकि जल्द से जल्द शहर में कूड़ा निस्तारण प्लांट का निर्माण हो सके। बैठक के दौरान सभासद भगवत रावत की पालिका अध्यक्ष के साथ कूड़ा निस्तारण प्लांट निर्माण को लेकर काफी गहमागहमी भी हुई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: आबादी तक पहुंची जंगल की आग, मची अफरा-तफरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *