ब्रेकिंग न्यूज…भूकंप : 48 घंटे में दूसरी बार डोली उत्तराखंड की धरती, इसबार पहले से कहीं तेज लगे झटके, फिलहाल कहीं से नुकसान की खबर नहीं, रात 1:57 पर आया भूंकप
हल्द्वानी। पूरे उत्तराखंड में (Earthquake in Uttarakhand) के तेज झटके महसूस किए गए। यही नहीं दिल्ली एनसीआर सहित नेपाल और चीन में भी इस भूकंप की धमक का अहसास किया गया। भूकंप का केंद्र नेपाल रहा है। पिछले पांच घंटों में यह नेपाल में दूसरा भूकंप है।
इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.3 मापी गई है। उत्तराखंड के पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल,देहरादून, उधमसिंह नगर, चमोली के अलावा दिल्ली — नोएडा और गुरुग्राम में भी कई सेकेंड तक भीषण झटके महसूस किए गए। इसके कारण लोग उठ गए और कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल भूकंप के कारण किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
भूकंप के बाद हल्द्वानी निवासी रमेश चंद्र जोशी ने बताया कि, “ऐसा लगा कि बेड को कोई बहुत तेज धक्का मार रहा है। इस दौरान घर के पंखे आदि भी भूकंप के असर के कारण तेजी से हिलने लगे।”
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से जारी ट्वीट में बताया गया है, “8 और 9 नवंबर की दरमियानी रात 1:57 बजे आए इस भूकंप का Magnitude 6.3 था और इसका असर भारत के अलावा नेपाल और चीन में भी देखा गया. भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किमी की गहराई में था। इसका केंद्र नेपाल का मणिपुर था। “
भूकंप के आधे घंटे के भीतर ही ट्विटर पर 20,000 से अधिक ट्वीट के साथ #earthquake ट्रेंड करने लगा। कुछ लोगों ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने कभी इतना तेज भूकंप महसूस नहीं किया।
नेपाल में पांच घंटे के अंतराल पर यह दूसरा भूूकंप आया है। बुधवार को रात 8ः52 पर भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस वक्त रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.9 रही थी। उस वक्त भी उत्तराखंड की धरती डोली थी।