सोलन ब्रेकिंग : रिजार्ट के शिव मंदिर के दानपात्र से रुपये चुराने वाला निकला रिजार्ट का ही इलेक्ट्रिशयन, दो दिन का पुलिस रिमांड
सोलन। परवाणू के काबा धारमुड़ा गांव में स्थित एक रिजार्ट के शिव मंदिर के दानपात्र से लगभग चालीसस हजार की रकम चुराने के आरोपी इलेक्ट्रिशियन को आखिर पुलिस ने दबोच ही लिया। अदालत में पेश करने के बाद पुलिस ने उसकी दो दिन की पुलिस रिमांड ले ली है। अब उससे चुराई गई रकम की रिकवरी की जाएगी। पुलिस उसका आपराधिक रिकार्ड भी खंगाल रही है।
सोलन के एसपी गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार आठ अक्टूबर को काबा धारमुडा स्थित कैसिया रिजार्ट के मैनेजर प्रवीण कुमार ने परवाणू पुलिस को जानकारी दी कि उनके रिजार्ट परसिर में बनाए गए शिव मंदिर में रखे दानपात्र में से चार —पांच अक्टूबर की रात कोई ताला तोड़कर लगभग 40 हजार रुपये की राशि ले उड़ा।
पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामले की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल शुरू की। सीसीटीवी फुटेज की जांच में पुलिस को पता चला कि घटना वाली रात रिजार्ट को इलैक्ट्रिशयन सोलन के काबा कला निवासी मदन लाल मंदिर के आसपास संदिग्ध रूप से भटक रहा था।
इसके बाद पुलिस को ने मदन लाल को थाने में बुलाकर उससे पूछताछ शुरू की। पहले तो वह ना नुकुर करता रहा लेकिन पुलिस की सख्ती के आगेू वह टूट गया। उसने मंदिर के दानपात्र से चोरी की बात को स्वीकार कर लिया।
उसने बताया कि चोरी किये गये रुपयों में से कुछ को अपने खर्च के लि रख लिया और शेष को अपने घर में रख लिया। गिरफ्तार आरोपी के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है ।
पुलिस ने मदन लाल को अदालत में पेश करके 2 दिन का पुलिस हिरासत रिमाण्ड हासिल किया। जिससे गहनता से पूछताछ की जा रही है ।