देहरादून…काम की खबर : देहरादून प्रशासन ने भी किया बुधवार को शिक्षण संस्थान बंद रखने का ऐलान
देहरादून। मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड में कल होने वाली भारी बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए प्रदेश की राजधानी देहरादून के प्रशासन ने कल यानी 20 जुलाई को सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों, मदरसों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश का ऐलान कर दिया है।
अपर जिलाधिकारी कृष्ण कुमार मिश्रा के हस्ताक्षरों से युक्त इस आदेश में साफ किया गया है कि यह अवकाश बच्चों के लिए है। शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को निश्चित समय पर स्कूल आना होगा।
हल्द्वानी…मौसम :नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चंपावत के स्कूलों—आंगनबाड़ी में कल छुट्टी
गौरतलब है कि मौसम विभाग बीस जुलाई को प्रदेश भर में भारी वर्षा की आशंका को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। इसी चेतावनी को देखते हुए प्रदेश के सभी जिलोें के जिलाधिकारी एक एक करके अपने अपने जिलों के शिक्षण संस्थानों में अवकाश का ऐलान कर रहे हैं।