रुद्रपुर : जिन क्षेत्रों में जनप्रतिनिधि नहीं पहुंच रहे लोगों की मदद को, वहां पहुंच रहा है बंगाली एकता मंच, घर-घर किया जा रहा सैनिटाइजेशन
रुद्रपुर। रुद्रपुर विधानसभा सुंदरपुर में बंगाली एकता मंच ने सैनिटाइजर और डेंगू कीटनाशक दवाई का छिड़काव घर-घर जाकर किया साथ ही कोविड-19 से लोगों को जागरूक भी किया। वहीं अखिल भारतीय बंगाली एकता मंच के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने छिड़काव की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेते हुए संगठन के अध्यक्ष अभिषेक डाली, सचिव दिव्यांशु मंडल और मंडल मीडिया प्रभारी सुबीर राय संगठन के कार्यकर्ताओं को लेकर रुद्रपुर और दिनेशपुर के विभिन्न क्षेत्रों में छिड़काव के लिए पहुंच रहे हैं।
कोविड-19 के शुरुआती दौर से बंगाली एकता मंच लोगों की मदद कर रहा है रुद्रपुर दिनेशपुर और शक्ति फार्म के गांव क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर कोविड-19 से लड़ने के लिए सैनिटाइजर और डेंगू कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है अखिल भारतीय बंगाली एकता मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा और आगे भी किया जाएगा। सुंदरपुर निवासी अमृत विश्वास और नारायण मंडल ने अखिल भारतीय बंगाली एकता मंच के कार्यकर्ताओं का तहे दिल से धन्यवाद और शुक्रिया अदा किया।
क्षेत्र में आवश्यकता के अनुसार संगठन के कार्यकर्ताओं को बुला कर भी लोग अपने अपने घरों में सैनिटाइजर और कीटनाशक दवाई का छिड़काव करवा रहे हैं और यह कोविड-19 के शुरुआती दौर से अखिल भारतीय बंगाली एकता मंच लोगों की मदद कर रहा है।
कई परिवारों को राशन कई परिवारों को खाना दवाइयां और कई सुविधा उपलब्ध पर आ रही अखिल भारतीय बंगाली एकता मंच क्षेत्र में दवाई के छिड़काव में उपस्थित थे राष्ट्रीय अध्यक्ष सुब्रत कुमार विश्वास दिनेशपुर अध्यक्ष अभिषेक ढाली सचिव दिव्यांशु मंडल, सुबीर राय, अमृत विश्वास, नारायण मंडल, मनोज विश्वास, इंद्रजीत सीकदर, कमलेश पाल, इंद्रजीत, विश्वजीत, रोहित गोलदर, विशु विश्वास आदि लोग उपस्थित थे।