नालागढ़ का रण : के एल ठाकुर पर नहीं लगा कोई आरोप, कांग्रेस उम्मीदवार की प्रवृति से सब वाकिफ : डा . बिंदल
नालागढ़ । भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने नालागढ़ विधानसभा उपचुनाव में प्रचार के दौरान लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों में तुलना करें कि कौन सा उम्मीदवार आपके लिए अच्छा है, जो हर समय आप के साथ आपके सुख-दुख में खड़ा रहे, जो पिछले कई सालों से आपकी सेवा में तत्पर रहने वाला आपका उम्मीदवार होना चाहिए। भाजपा प्रत्याशी के एल ठाकुर आपका जांचा परखा हुआ है।जिस पर कोई आरोप नही, दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार है, जिसको सभी जानते है कि किस प्रवृति का है।
उन्होंने ने कहा कि नालागढ़ में पिछले डेढ़ साल में इस सरकार के संरक्षण में नशे का कारोबार, अवैध खनन का कारोबार किस प्रकार फैला, यह आपको बताने की आवश्यकता नही है। उदयोगो में वसूली के साथ साथ भय का माहौल बना हुआ है। इस अराजकता के माहौल को शांत करने के लिए भाजपा के प्रत्याशी को जिताना जरूरी है।अब फैसला आप लोगो ने करना है। मैंने हल्के में कई स्थानों का दौरा किया और लोगो से भी मिला लेकिन जिस प्रकार भाजपा प्रत्याशी को मिल रहा अपार समर्थन उससे साफ जाहिर हो गया कि के एल ठाकुर की जीत निश्चित है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि केंद्र सरकार व भाजपा उम्मीदवार के एल ठाकुर ने भी पूर्व भाजपा सरकार में बेहद विकास कार्य किये है।
डॉ राजीव बिंदल ने आज नालागढ़ के एक दिवसीय दौरे के दौरान उपरली साई (चढ़ोग),नेरली,डोली,सुन्ना, जबाखड़,धर्माणा,गदोन्न, बक़ौन्टा, बड्डदु, गुनाहा, रामशहर आदि स्थानो पर संबोधित किया। इस अवसर पूर्व विधायक लखविंदर राणा ने कहा कि पूरे नालागढ़ विधानसभा हल्के में भाजपा की लहर है। सभी बूथों पर पार्टी कार्यकर्ता जी जान से काम कर रहे है।
उन्होंने कार्यकर्ताओ से आह्वान किया कि क्षेत्र में कांग्रेस के प्रत्याशी बाहरी व्यक्ति है। वह हमारी जनता का भला नही कर सकता। इसके लिए अधिक से अधिक लोगो को बताए और भाजपा के चुनाव प्रचार में कोई कमी न आने दे। इस अवसर पर पंचायतो के प्रतिनिधि ,युवक मंडल,महिला मंडल के सदस्यों सहित ग्रामीण मौजूद रहे।