सोलन ब्रेकिंग : पुलिस ने बस से 20 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा अमृतसर का रहने वाला नशा तस्कर
सोलन। सोलन पुलिस की एसआईयू टीम ने चंडीगढ़ से परवाणू की ओर आ रही बस में सवार एक अमृतसर निवासी युवक से 20 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आज पुलिस ने आरोपी युवक को कोर्ट के सामने पेश किया और सात दिन की पुलिस रिमांड हासिल कर ली।
सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार 28 नवंबर को सोलन की विशेष अन्वेषण ईकाई (SIU) की टीम को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि चंडीगढ़ से परवाणू की ओार आ रही बस में एक चिट्टा तस्कर भी सफर कर रहा है। उसके पास चिट्टे की खेप बरामद की जा सकती है।
इस सूचना पर विशेष अन्वेषण ईकाई टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये नाकेबन्दी करके बस को रुकवा लिया। बस में बैठी सवारियों की तलाशी लेने पर सीट पर बैठे एक के पास से बीस ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पूछताछ में युवक ने अपना नाम गगनदीप बताया।
27 वर्षीय गगनदीप अमृतसर के बटाला रोड स्थित पवन नगर का रहने वाला है। थाना परवाणू में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21 एनडीएण्डपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। जांच के दौरान गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है । पुलिस ने गगनदीप को अदालत के समक्ष पेश करके सात दिन की पुलिस रिमांड हासिल कर ली है।