नैनीताल…पुलिस से मजाक: नशे में पुलिस को गलत शिकायत देना पड़ गया भारी, थाने में बुलाकर डांट पड़ी, पुलिस एक्ट में कटा चालान, 500 का चालान
नैनीताल। शहर के तल्लीताल बिरला क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति को शराब के नशे में पुलिस को गुमराह करना भारी पड़ गया। पुलिस थाने में उसकी डांट तो पड़ी ही पुलिस एक्ट में उसका चालान भी हो गया। उसे पांच सौ रुपये का जुर्माना भुगतना पड़ा।
जानकारी के अनुसार तल्लीताल बिरला क्षेत्र में रहने वाले तारा सिंह ने शराब के नशे में 112 के माध्यम से पुलिस को बताया कि बिरला क्षेत्र में जाने वाले प्रतिबंधित मार्ग पर कुछ लोग जबरन घुस रहे हैं। मना करने पर उनके साथ अभद्रता की जा रही है।
इस पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा क्षेत्र में जाकर शिकायत की जांच की गई और क्षेत्र की रेंजर से बात की, जिस पर रेंजर द्वारा बताया गया कि यह एक आम रास्ता है जहां से सभी लोग आवाजाही करते हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस को किसी ने झूठी सूचना दी। जिस पर पुलिस द्वारा बिरला निवासी व्यक्ति को थाने बुलाया गया और जमकर फटकार लगाई।
एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि पुलिस को गुमराह करने झूठी सूचना देने पर पुलिस ने तारा सिंह पर 81 पुलिस एक्ट के तहत 500 रुपये का चालान कर माफीनामे के बाद सख्त चेतावनी देकर छोड़ दिया।