बारिश से रानीधारा क्षेत्र में लोगों के घरों में घुसा मलबा,सभाषद अमित साह के नेतृत्व में लोगों ने किया नगरपालिका और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन

अल्मोड़ा-विगत सायं एक घन्टे की हुई तेज बारिश से रानीधारा क्षेत्र में लोगों के घरों में मलबा घुस गया।जिससे गुस्साए लोगों ने आज रानीधारा नौले के पास एकत्रित होकर सभाषद अमित साह मोनू के नेतृत्व में नगरपालिका और प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया‌।

इस दौरान स्थानीय लोगों ने नगरपालिका और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सभाषद अमित साह मोनू ने कहा कि हर बारिश में रानीधारा क्षेत्र में लोगों के घरों में मलवा घुस रहा है लेकिन नगरपालिका और प्रशासन के द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वे पूर्व में बोर्ड बैठक का भी बहिष्कार कर चुके हैं लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।

उन्होंने कहा कि अगर स्थिति ऐसी ही बनी रही तो कभी भी तेज बारिश में रानीधारा की हालत जोशीमठ जैसी हो सकती है।सभाषद साह ने कहा कि नगरपालिका और प्रशासन यदि अब भी जनहित में कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो उन्हें जनता को साथ लेकर वृहद आन्दोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जनता द्वारा निर्वाचित जनप्रतिनिधि भी इस मुद्दे पर आंखें मूंदे बैठे हैं जो सोचनीय विषय है।इस अवसर पर एन टी वार्ड के सभासद सौरव वर्मा भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : स्कूटियों की टक्कर में घायल बालक ने तोड़ा दम

मौके पर पहुंचे नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी ने कहा कि रानीधारा के ऊपरी हिस्से में कुछ लोगों द्वारा फेंकी गयी मिट्टी इस मलवे का कारण बन रही है। उन्होंने बताया कि आज प्रातः से ही नगरपालिका की गैंग लगातार मलवा हटाने एवं मिटटी साफ करने के काम में लगी है। सभाषद के नेतृत्व में प्रदर्शन करने वालों में हरीश जोशी,विमला मठपाल,कौशल सक्सेना,राबिन भण्डारी,राज वर्मा,डी सी उप्रेती, हर्षवर्धन तिवारी,रमेश चन्द्र जोशी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *