अप्रत्याशित जनसैलाब से तय हो गया है कि इस बार बाजी शिद्दत से पलटेगी कांग्रेस… संदीप सांख्यान
सुमन डोगरा, बिलासपुर। अपनी जीत को लेकर अति उत्साहित भाजपा के मंसूबों पर बीते कल बिलासपुर में हुई सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू की ताबड़तोड़ रैलियों ने पानी फेर दिया है, यही नहीं इन रैलियों में उमड़े अप्रत्याशित जनसैलाब से तय हो गया है कि इस बार बाजी शिद्दत से पलटेगी।
हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल शांडिल ने किसके लिए कहा- मुंह काला होना चाहिए था
भाजपा को उसका ओवर काॅंफिडेंस ही ले डूबेगा, विकास की अथाह ईबारतें लिखने का दावा करने वाले भाजपा नेताओं को ग्रामीण पर जनता अब पूछने लगी है कि विकास धरातल पर क्यों नहीं है। यह बात बिलासपुर में प्रैस को जारी बयान में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के मीडिया कोऑर्डिनेटर संदीप सांख्यान ने भाजपा को घेरते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु की जिला बिलासपुर में पांच रैलियों से भाजपा मनोवैज्ञानिक दबाव में आ चुकी है, इन रैलियों ने भाजपा के खेमे में छटपटाहट पैदा कर दी है।
Reaction Video: फुल वीडियो …भाजपा नेत्री रश्मिधर सूद का मजेदार मीम हो रहा वायरल I
उन्होंने मुख्यमंत्री ने बीती 19 मई को श्री नयना देवी जी विधानसभा में, पिछले कल घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के बद्दाघाट में और भराड़ी, मेन मार्किट बिलासपुर सदर विधानसभा क्षेत्र में और झंडूता विधानसभा क्षेत्र के झंडूता में जिस तरह से भाजपा के ऊपर राजनीतिक हमला तेज किया है, उससे भाजपा का मनोवैज्ञानिक दबाब में आना स्वाभाविक है। संदीप सांख्यान ने कहा कि मुख्यमंत्री के वक्तव्यों का भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के पास जबाब न होने से भाजपा के कार्यकर्ताओं का मनोबल भी टूटता जा रहा है।
शेड की लॉ स्टूडेंट लड़कियों ने बताया किस मुद्दे पर डालेंगी अपने जीवन का पहला वोट
संदीप सांख्यान ने कहा कि यदि तथ्यों की बात करें तो मुख्यमंत्री ने महज 15 माह की प्रदेश सरकार में करीब 70000 इंतकाल, 400 करोड़ अनाथ बच्चों और वृद्धजनों के सुखाश्रय योजना, कर्मचारियों के ओपीएस, युवाओं के 680 स्टार्टअप योजना, महिलाओं के 1500 रुपये मासिक पेंशन, किसानों व पशुपालकों के लिए दूध का समर्थन मूल्य जैसी आमजन जनहितकारी योजनाएं प्रदेश की जनता को दी है। जिनका भाजपा के पास कोई जबाब नहीं है।
ELCURA SOLAN : माता — पिता की यादें ताजा रखने को डा. साहिल ने क्लीनिक को बना दिया शानदार हास्पिटल
आपदा में प्रदेश के मुख्यमंत्री व प्रदेश सरकार योद्धा की तरह लड़ी है जबकि प्रदेश में भाजपा के विधायक प्रदेश सरकार के अनुरोध पर भी राष्ट्रीय आपदा घोषित करनवाने वाले प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने से मुकर गए थे। संदीप सांख्यान ने कहा कि मुख्यमंत्री की जो जनसभाएं जिला बिलासपुर में हुई है उनके जबाब में भाजपा निरुत्तर हुई है और इनके कार्यकर्ता निरुत्साहित महसूस कर रहे हैं।
Reaction Video : ध्रुव राठी ने खोल दी मोदी की पोल पट्टी, हो न जाए नुकसान, भाजपा घबराई —भाग 2
जिला बिलासपुर में मुख्यमंत्री जी जनसभाओं में जो जनसमर्थन कांग्रेस को मिल रहा है, उससे भी भाजपा का मनोबल भी टूट रहा है। क्योंकि भाजपा के राष्ट्रीय प्रमुख से लेकर पन्ना प्रमुख तक के झांसों से जनता त्रस्त है और अब जनता बदलाव चाहती है। प्रदेश की जनता मुख्यमंत्री व कांग्रेस सरकार की कार्यशैली की अभिभूत है और मुख्यमंत्री जिस तरह से जन.जन तक पहुंच.पैठ बना रहे हैं उससे घबराई हुई भाजपा व प्रतिपक्ष के केवल मुद्दों को भटका कर जबाब देने को नाकाम कोशिश करती तो हैए लेकिन भाजपा की बात बनती नजर नहीं आ रही है।
पूजा रोका द्वारा एक सुंदर कोशिश,आपको कैसा लगा कमेंट के माध्यम से बताएं #viralvideo #solan #haldwani
ऐसे में भाजपा के पास इस चुनावी मौसम में न कोई योजना है न कोई एजेंडा है, जिसका जबाब भाजपा को मिलना तय है। सांख्यान ने कहा कि इन लोकसभा चुनावों कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज कर सुजानपुर की स्मृतियों को ताजा करेंगे।