लालकुआं : दुम्का ने किया तल्ली हल्द्वानी में बन रहे पेयजल नलकूप का निरीक्षण

लालकुआं। विधायक नवीन चंद्र दुम्का ने तल्ली हल्द्वानी में 19 करोड़ की लागत से बन रहे योजना के नवनिर्मित पेयजल नलकूप का निरीक्षण किया व जल निगम व जल संस्थान के अधिकारियों से समीक्षा की।

लगभग 2 माह के अंदर इस नलकूप को चालू कर इसकी 14 इंच की मेन लाइन को फ्रेंड्स कॉलोनी- मयूर विहार होते हुए बरेली रोड मुख्य मार्ग तक पहुंचाने, व एक मुख्य लाइन को खन्ना फार्म तक पहुंचाने का लक्ष्य है।

इस प्रकार धौलाखेड़ा के विवादित पेयजल नलकूप का भी निरीक्षण किया, इसको अब जल संस्थान चलाएगा तथा उसी के कर्मचारी इस में काम करेंगे। यह पर्याप्त समय चलेगा तो ज्यादा पानी उपभोक्ता को मिलेगा। इस नलकूप से हैड़ा गज्जर डीक्लास तक 1600मी. लाइन ले जाने की है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म

इसके साथ ही नलकूप कंपाउंड में जल संस्थान के ओभर हैड टैंक से टैंकर भरने हेतु दिए कनेक्शन का भी निरीक्षण किया। 7-8 मिनट में निर्धारित शुल्क लेकर यह कनेक्शन टैंकर भरेगा इससे सिंचाई नलकूपों पर पानी भरने से किसानों का नुकसान व अव्यवस्था भी नहीं होगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : स्कूटियों की टक्कर में घायल बालक ने तोड़ा दम

इससे पूर्व विधानसभा क्षेत्र के 9 चिकित्सालयों का निरीक्षण कर उनमें अत्यंत आवश्यकीय चिकित्सा उपकरणों की जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *