हल्द्वानी… रात्रि गश्त के दौरान सिपाही पर युवक ने किया लोहे की रॉड से हमला

हल्द्वानी। एक महीने में पुलिस कर्मियों के साथ हा​थापाई का यह दूसरा मामला सामने आया है। एक महीने पहले मुखानी क्षेत्र में गश्त कर रहे सिपाही पर तीन भाइयों ने जानलेवा हमला कर कुत्तों से कटवाया था। वहीं अब भोटियापड़ाव चौकी के सिपाही पर एक आरोपी ने लोहे की राॅड से हमला कर दिया है। पुलिस ने प्राथमिकी कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

ग्राम पुखाड़ी, पोस्ट रज्यूड़ा, थाना लमगड़ा, अल्मोड़ा निवासी पान सिंह ने पुलिस को बताया कि वह भोटियापड़ाव चौकी में सिपाही है। 27 अक्टूबर को उसकी रात्रि गश्त ड्यूटी पीसीवी आइआरबी हयात सिंह के साथ लगी थी। कलावती चौराहे पर गश्त के दौरान एक युवक को संदिग्ध हालत में घूमते हुए पकड़ा। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम बेलपोखरा, पोस्ट कालाढूंगी निवासी मनोज नेगी पुत्र आनंद नेगी बताया।

आराेपी ने लोहे की रॉड से सिर पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। अचानक हुए इस हमले से सिपाही पान सिंह संभल न सके और वह जमीन पर गिर गए। इसका फायदा उठाकर आरोपी मनोज नेगी फरार हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

साथी पुलिस कर्मी हयात सिंह ने सिपाही पान सिंह को अस्पताल पहुंचाकर इलाज करवाया। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी पर गालीगलौज व सरकारी कार्य में बांधा डालने की धाराओं में प्राथमिकी की है। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *