उत्तराखंड…कोरोना : राजधानी में तीसरी लहर के दौरान महामारी से मौत का लगा शतक, आज प्रदेश में सात की मौत, 1618 नए संक्रमित मिले

देहरादून। प्रदेश में आज कोरोना का कहर कुछ कम होता दिखाई पड़ा। अज सूबेमें कुल सात कोरोना संक्रमितों की मौत हुई, जबकि 1618 लोगों में नया संक्रमण पाया गया। जबकि 3306 लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भेजा गया। अब प्रदेश में 23849 लोग कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। देहरादून जिले में तीसरी लहर के दौराना कोरोना से मरने वालों की संख्या का शतक पूरा हो गया है। प्रदेश में अब तक इस लहर में 163 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें 101 अकेले देहरादून जनपद में ही मरे हैं। बाकी 62 मौतें शेष उत्तराखंड में हुई हैं।


पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा 505 लोग देहरादून में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जबकि हरिद्वार में 201 लोगों में नया कोरोना का नया संक्रमण पाया गया है। उधमसिंह नगर में 167,चमोली में 124, अल्मोड़ा में 110 और रूद्रप्रयाग में 101 नए लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।
इसके अलावा नैनीताल जिले में 80, पिथौरागढ़ में 89,पौड़ी में 71,टिहरी में 48, उत्तरकाशी में 39, चंपावत में 41 और बागेश्वर में 32 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है।


इस दौरान देहरादून के श्रीमहंत इंद्रेश चिकित्सालय में 2, प्रेमसुख चिकित्सालय देहरदूनमें एक मरीज की कोरोना संक्रमण से मौत हुई। एसटीएच हल्द्वानी में एक और बीसी जोशी कोविड स्पेशल चिकित्सालय हल्द्वानी में 1—1 मरीज ने दम तोड़ा।

एलडी भट्ट चिकित्सालय काशीपुर और मेडीसिटी चिकित्सालय रूद्रपुर में भी 1—1 मरीज ने दम तोड़ा। अब तक देहरादून में कोरोना की तीसरी लहर में मरने वालों की संख्या का शतक पूरा होकर एक अंक आगे बढ़ गया है। यहां तीसरी लहर में 101 लोगों की मौत हो चुकी है। नैनीताल जिले में अब तक 20 और उधमसिंह नगर में 5 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : काठगोदाम से देहरादून जाने वाली नैनी-दून एक्सप्रेस के ट्रेक पर एक कुंतल का पत्थर, 1100 लोगों की जिंदगी पर मंडराया खतरा, रेलवे ने शुरू की जांच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *