अवैध खनन मामले में रांची समेत 17 लोकेशन पर ईडी की रेड

रांची। झारखंड की राजधानी रांची से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां अवैध खनन घोटाला मामले ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुये रांची के अलग-अलग इलाकों में रेड मारी है। मिली जानकारी के अनुसार ईडी की टीम दल-बल के साथ बुधवार को रांची के हरमू इलाके में पहुंची और छापेमारी शुरू कर दी। यहां पर सीआरपीएफ ने विशेष रूप से मोर्चा संभाल रखा है।

जानकारी के अनुसार रांची और बिहार-झारखंड के करीब 17 लोकेशन पर ईडी की रेड जारी है। बताया जा रहा है कि जहां छापेमारी की गयी उस जगह पर पहले प्रेम प्रकाश का ऑफिस चलता था जो काफी दिनों से बंद पड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार झारखंड -बिहार में अवैध खनन से जुड़े मामले में ईडी की यह एक बड़ी कार्रवाई है। सूत्रों के अनुसार ईडी की टीम द्वारा करीब 17 लोकेशन पर छापेमारी की जा रही है। जिसमें तमिलनाडु, बिहार, झारखंड सहित दिल्ली एनसीआर में रेड चल रही है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी पंकज मिश्रा से हुई पूछताछ के दौरान जांच एजेंसी को मिले कई इनपुट्स थे। जिसके आधार पर अवैध खनन से जुड़े मसले पर कार्रवाई की जा रही है।


बता दें झारखंड में मनरेगा घोटाले से शुरू हुई ईडी की जांच में अवैध माइनिंग का मामला सामने आया जिसके आधार पर ईडी की जांच का दायरा काफी बढ़ रहा है। जांच के दौरान दौरान मिले इनपुट के आधार पर ईडी अवैध माइनिंग से जुड़े भ्रष्टाचार को लेकर भी लगातार बड़ी कार्रवाई करती नजर आ रही है। पिछले दिनों भी झारखंड के कई डीएमओ से पूछताछ की गई थी। साथ ही अवैध माइनिंग से जुड़े लोगों पर भी ईडी की ओर से दबिश बढ़ायी गयी। प्रेम प्रकाश, जिसका सरकार में सिक्का चलता था उसे भी ईडी के द्वारा पूछताछ के लिए लाया गया था। ईडी ने प्रेम प्रकाश के कई ठिकानों पर छापेमारी की है, जिसमें हरमू स्थित उसके पुराने ऑफिस में भी ईडी की टीम पूरे दल बल के साथ पहुंची है और वहां रखे दस्तवेजो को खंगाल रही है।
वहीं छापेमारी के दौरान कोई असुविधा न हो इसे लेकर मौके पर सीआरपीएफ की टीम भी तैनात है।

बता दें कि पूर्व में भी प्रेम प्रकाश के घर और ऑफिस में ईडी की दबिश देखने को मिली थी। उस दरम्यान ईडी को कई अहम दस्तावेज और अन्य सामान भी बरामद हुए थे। प्रेम प्रकाश से हुई पूछताछ के बाद भी कई डीएमओ से ईडी ने पूछताछ की थी। डीएमओ और प्रेम प्रकाश से मिले इनपुट के आधार पर ही संथाल में ईडी की टीम ने अपनी दबिश दी जिसके बाद पंकज मिश्रा के करीबी दाहू यादव और बच्चूत यादव के साथ पंकज मिश्रा के ठिकानों पर छापेमारी की थी और कुछ दिनो बाद पंकज मिश्रा से पूछताछ के बाद पंकज मिश्रा को भी गिरफ्तार किए था। जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार ईडी पंकज मिश्रा से मिले इनपुट के आधार पर अभिषेक उर्फ पिंटू को भी सम्मन किया था और उससे भी पूछताछ की थी।

यह भी पढ़ें 👉  जरा सोचें : हिमाचल के हाइड्रो प्रोजेक्ट से दूसरे फेज में भी रिसाव, सबसे ज्यादा चंदा देने कंपनी से है कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *