ब्रेकिंग हिमाचल : हिमाचल प्रदेश में ED के छापे, देशभर में 19 जगहों पर सर्च आपरेशन, सीएम सुक्खू से जोड़ा जा रहा नाता

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने फ़र्ज़ी आयुष्मान भारत AB-PMJAY आईडी कार्ड मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में छापे की कार्रवाई जारी है। कई अस्पतालों पर इस येाजना के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है। मिल रही जानकारी के अनुसार ईडी की टीम देश भर में 19 जगहों पर छापे मार रही है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, ऊना, शिमला, मंडी और कुल्लू में ईडी की टीम सर्च कर रही है। कहा जा रहा है कि इनमें से कई चिकित्सालय सीएम सुक्खू के करीबियों के हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम : हो जाएं तैयार! आने वाले दिनों में रास्ता रोकेगा कोहरा


इंडिया टीवी की खबर के अनुसार इन फर्जी कार्ड के जरिए कई मेडिकल बिल जनरेट किए गए जिसके चलते सरकारी खजाने औऱ पब्लिक का नुकसान हुआ। हिमाचल के नगरोटा से कांग्रेस विधायक आरएस बाली, हिमाचल प्रदेश टूरिज्म डेवलपमेंट कारपोरेशन के चेयरमैन, हिमाचल प्रदेश टूरिज्म डेवलपमेन्ट बोर्ड के वाईस चेयरमैन, कांगड़ा के श्री बालाजी हॉस्पिटल से जुड़े डॉक्टर राजेश शर्मा के ठिकानों पर भी सर्च आपरेशन चल रहा है।

हरिद्वार में कांवड़ियों पर आसमान से पुष्पवर्षा और जमीन पर सीएम ने धोए पैर

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म


जानकारी के मुताबिक ईडी के इस छापे से हिमाचल में राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना में गड़बड़ी को लेकर यह छापेमारी की जा रही है। इय योजना के तहत करोड़ों के हेरफेर होने की आशंका है। इसी चलते कांग्रेस नेताओं के बड़े प्राइवेट अस्पताल निशाने पर आ गए। शिकायत मिलने के बाद शुरुआती जांच में कुछ सबूत मिले। इसके बाद एक साथ बड़े पैमाने पर छापे की कार्रवाई शुरू की गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल

शायद इसी दिन के लिए कहा था इंदौरी साहब ने…आसमां लाए हो…


इससे पहले मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने करोड़ों रुपये के राशन वितरण घोटाले की जांच के सिलसिले में मंगलवार को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में 10 अलग-अलग स्थानों पर एक साथ छापे मारे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *