ब्रेकिंग न्यूज : केजरीवाल के आवास पहुंची ईडी की टीम, वकील पहुंचे सुप्रीम कोर्ट
नई दिल्ली। ईडी की टीम गुरुवार शाम सीएम केजरीवाल के घर पहुंच गई। टीम में एसीपी रैंक के कई अधिकारी शामिल हैं। खबर आ रही है कि 6 से 8 अधिकारी सीएम केजरीवाल के घर पहुंचे हैं और वे यहां सम्मन देने के लिए पहुंचे हैं। इसके पहले ईडी सीएम केजरीवाल को 9 सम्मन दे चुकी है। आज 10वां समन सीएम केजरीवाल को दिया गया है।
दिल्ली शराब घोटाले में सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम पहुंची है। गिरफ्तारी की आशंका के बीच आम आदमी पार्टी की लीगल टीम सर्वोच्च अदालत के द्वार पहुंच गई।
वकीलों की टीम सर्वोच्च अदालत के सामने आज रात ही इस मामले की सुनवाई के लिए जोर दे रही है।
यह भी पढ़ें 👉 हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक
इस बीच मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि किसी को भी सीएम आवास के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है, ऐसा लग रहा है कि सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार करने की पूरी तैयारी है।