हल्द्वानी… #शिक्षा : नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी कक्षाओं को खोलने की मांग
हल्द्वानी। सेंट ल्यूक्स स्कूल दमुआढुंगा में इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन की बैठक और चुनाव हुए। कोरोना काल में स्कूलों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
इसी कारण से एसोसिएशन द्वारा मुख्य रूप से सरकार के सामने दो मांगे रखी गईं। नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी कक्षाओं को भी खोलने पर सरकार विचार करे। अब स्कूल खुल चुके हैं तो ट्यूशन फीस के अलावा बिजली पानी की फीस, एग्जाम फीस, रिपोर्ट कार्ड फीस इत्यादि भी अभिभावकों से लेने की अनुमति सरकार से मांगी गई।
एसोसिएशन के चुनावों में वर्तमान कार्यकारिणी को ही आगे बढ़ाते हुए विवेक वशिष्ठ को अध्यक्ष, मोहित शर्मा को सचिव, प्रकाश पांडे को उप सचिव, सुधांशु भट्ट को कोषाध्यक्ष, रेनू मेहरा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कौशलेंद्र भट्ट, सुमन शाह को उपाध्यक्ष चुना गया तथा एक एडवाइजरी बोर्ड का गठन किया गया जिसमें ज्योति मेहता जी को एडवाइजरी बोर्ड का चेयर पर्सन नियुक्त किया गया। बैठक में लता डंगवाल, शालिनी भट्ट एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।