बागेश्वर चुनाव में शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भी उतरे मैदान में बोले विकास कार्यों के बलबूते रिकॉर्ड मतों से जीतेगी भाजपा

बागेश्वर- बागेश्वर चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड सरकार में शिक्षा व सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत को भी मैदान में उतार दिया है।धन सिंह रावत द्वारा बागेश्वर के सबसे दूर का बूथ कला रंग चौरा का दौरा किया।उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा पिछले 6 वर्षों में ऐतिहासिक विकास कार्य किए गए हैं।आज भारतीय जनता पार्टी अपने उन्हीं विकास कार्यों के दम पर चुनावी मैदान में है।

उन्होंने कहा कि बागेश्वर की जनता को आज यह मौका मिला है कि वह स्वर्गीय चंदन रामदास को अपने मत के द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित कर सकते हैं। स्वर्गीय चंदन रामदास द्वारा बागेश्वर में अपने चार कार्यकालों के द्वारा अधिक विकास कार्य किए गए जिससे आम जनता आज लाभ ले रही है और इन्हीं विकास कार्यों के दम पर स्वर्गीय चंदन रामदास की धर्मपत्नी पार्वती दास रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करने जा रही है।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर धामी आज युवाओं में सबसे चर्चित चेहरे के रूप में है और विकास को लेकर हमेशा प्रतिबद्ध रहते हैं। उन्होंने कहा देश में मोदी और राज्य में धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड प्रदेश चौमुखी विकास की ओर अग्रसर है। आज उत्तराखंड देश में अग्रणी राज्यों में आ रहा है। स्वास्थ्य शिक्षा जैसी मूलभूत जरूरत पर धामी सरकार कार्य कर रही है और प्रयास कर रही है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर उसकी जरूरत को पूरा किया जा सके।

प्रदेश के उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक बलवंत सिंह भौर्याल ने कहा कि बागेश्वर की जनता पार्वती दास को जिताने के लिए आतुर है और जिस क्षेत्र में भी जाओ उसे क्षेत्र में लोग पार्वती दास को अपना मत देना चाहते हैं और इस बार जीत ऐतिहासिक व रिकार्ड मतों से होगी।कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल द्वारा कहा गया कि भारतीय जनता पार्टी सरकार आमजन की सरकार है।आम जन की सुविधाओं का ख्याल रखती है। ललित लतवाल ने कहा कि आज सहकारिता के क्षेत्र में 0% ब्याज में ऋण देकर भी ग्रामीण जनता को रोजगार देने का प्रयास किया जा रहा है।भारतीय जनता पार्टी संगठन भी निरंतर आमजन के बीच रहकर आमजन की बातों को सरकार तक पहुंचना है और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के दिशा निर्देशन पर लगातार बागेश्वर में कार्य करते हुए विधायक प्रत्याशी पार्वती दास को जिताने के लिए लगा हुआ है। प्रभारी वीरेंद्र वल्दीया ने कहा कि बागेश्वर की आम जनता ने इस बार पार्वती दास को जीतने का मन बना लिया है और 5 सितंबर को अपने वोटो के द्वारा इस बात पर माहौल लगाने का कार्य बागेश्वर की आम जनता करेगी। इस कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता रघुवीर सिंह दफौटी,राम सिंह,चन्दन सिंह,शुभम,जगदीश कालाकोटी,धीरेंद्र परिहार,जगदीश नगरकोटी,राहुल बिष्ट, महेश राम,पान सिंह परिहार, जयंत सिंह गढ़िया, उदय सिंह, धर्मेश रावत, आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  समय से आगे चल रहा मानसून, अगले हफ्ते अंडमान सागर में करेगा एंट्री; 5 दिन इन राज्यों में झमाझम बारिश के आसार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *