रामपुर बुशहर… #शिक्षा : इंजीनियरिंग कॉलेज कोटला में स्पॉट काउंसलिंग 10 नवंबर को
रामपुर बुशहर। महात्मा गांधी राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों को स्पॉट काउंसलिंग से एडमिशन का सुनहरा मौका मिल रहा है। प्रदेश तकनीकी शिक्षा विश्वविद्यालय ने प्रदेश भर में खाली पड़ी सीटों को भरने के लिए 10 नवंबर को स्पॉट काउंसलिंग रखी है। जिसके तहत कोटला इंजीनियरिंग कॉलेज में भी सिविल और मैकेनिकल की खाली सीटें भरी जाएंगी।
इंजीनियरिंग कॉलेज कोटला के सहायक प्रोफेसर ई. अंशुल सूद ने बताया 40 सीटें सिविल और 56 सीटें मैकेनिकल की खाली रह गई हैं। इन सभी सीटों के लिए 10 नवंबर को स्पॉट काउंसलिंग कोटला कॉलेज में होगी।
स्पॉट काउंसलिंग में कोटला कॉलेज के साथ लगते रामपुर, किन्नौर, कुमारसेन और कुल्लू के छात्रों के लिए भी सुनहरा मौका है। स्थानीय छात्रों को घरद्वार बी.टेक करने का अवसर है। कोटला इंजीनियरिंग कॉलेज रामपुर विधानसभा क्षेत्र का पहला और सरकार का बड़ा शिक्षण संस्थान है। कोटला में पहली बार प्रथम सत्र की कक्षाएं शुरू की जा रही हैं।
स्पॉट काउंसलिंग में फिजिक्स, मैथमेटिक्स, केमिस्ट्री, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, बायोलॉजी, इनफॉर्मेटिक्स, बॉयो टेक्नोलॉजी, तकनीकी वोकेशनल सब्जेक्ट, एग्रीकल्चर, इंजीनियरिंग ग्राफिक्स और बिजनेस स्टडी में से किसी तीन विषयों में जमा दो की परीक्षा पास करने वाले छात्र भाग ले सकते हैं।
कॉलेज के निदेशक-सह-प्रधानाचार्य प्रो. राकेश कुमार ने बताया कि इच्छुक छात्र अपने 10 नवंबर को जियोरी कोटला कॉलेज में मूल प्रमाण पत्रों, अन्य दस्तावेजों और उनकी छाया प्रति के साथ उपस्थित होना होगा। जिन अभ्यर्थियों ने पहले काउंसलिंग के लिए आवेदन नहीं किया था और आवेदन फीस नहीं भरी थी उनको 1550 रुपए फीस जमा करवानी होगी।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI