BILASPUR NEWS : संयुक्त संघर्ष मोर्चा को तोड़ने के प्रयास नहीं होंगे कामयाब : तारा चंद रनौट

सुमन डोगरा, बिलासपुर। प्रदेश स्तर पर वंचित, पीड़ित, प्रताड़ित, बहिष्कृत एवं तिरस्कृत समाज के लोगों के उत्थान के लिए निरंतर काम कर रहा हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी एवं अल्पसंख्यक वर्ग संयुक्त संघर्ष मोर्चा को कुछ स्वार्थी तत्व खोखला करने के प्रयास कर रहे हैं।

मोर्चा के समानांतर गतिविधियों को चलाकर ऐसे तत्व सिर्फ अपना स्वार्थ सिद्ध करने में तुले हैं। पूरे प्रदेश में संगठन पूरी मुस्तैदी से मजबूत है। ऐसे में कोई भी ऐसे लोगों के बहकावे में न आएं तथा निष्ठा से समाज की भलाई के लिए काम करते रहें। यह बात संयुक्त संघर्ष मोर्चा के प्रदेश महासचिव तारा चंद रनौट ने कही।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक मोर्चा पूरे प्रदेश में एकजुटता से काम कर रहा है। जिसमें बिलासपुर इकाई पूरे प्रदेश में अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत कर रही है। लेकिन कुछ तत्व ऐसे हैं जो मोर्चा के विरूद्ध काम कर रहे हैं। ऐसे तत्वों को संगठन में सहन नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि संयुक्त संघर्ष मोर्चा पूरी तरह से गैर राजनीतिक संगठन है जिसका एकमात्र उद्देश्य संविधान की रक्षा तथा शोषित पीड़ित समाज को उनका हक दिलवाना है। ऐसे में मोर्चा की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए कुछ लोग मोर्चा को तोड़ने अथवा फूट डालने की फिराक में प्रयासरत है।

ऐसे लोगों के मंसूबों को कभी कामयाब होने नहीं दिया जाएगा। तारा चंद रनौट ने कहा कि दस मार्च को किसी निजी होटल में रखी गई बैठक से संयुक्त संघर्ष मोर्चा का कोई सरोकार नही है। उन्होंने कहा कि सूत्रों से पता चला है कि कुछ राजनीति में लिप्सा रखने वाले लोग अब समाज के लोगों को बरगलाने के लिए निकल पड़े हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : VIDEO/ नैनीताल जिले के जंगलों में लगी आग बुझाने में जुटा वायुसेना का MI-17 हेलीकाप्टर, भीमताल झील से पानी लिफ्ट कर डाल रहा आग पर

उन्होंने कहा कि मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हीरामणि भारद्वाज के नेतृत्व में एकजुट है और समाज हित में अपना अतुलनीय योगदान दे रहा है। ऐसे में संयुक्त संघर्ष मोर्चा की बढ़ रही लोकप्रियता को स्वार्थी तत्व पचा रही पा रहे हैं। इसलिए वे मोर्चे के कार्य में बाधा डालने के लिए इन वंचित वर्गों के उत्थान के कार्य में निरंतर विघ्न डालने के लिए समय—समय पर अनेक प्रकार की घटिया हरकतें करते चले आ रहे हैं जो की इन वर्गों के हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि समाज के सभी बुद्धिजीवी लोगों को इस प्रकार के तथाकथित स्वयंभू तथा घटिया मानसिकता वाले लोगों का हर मंच पर खुलकर विरोध करना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग हल्द्वानी: ओखलकांडा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख स्व. शेर सिंह नौलिया की पत्नी रीता नौलिया का निधन, अंतिम संस्कार कल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *