बिलासपुर न्यूज : जलजीवन मिशन के तहत हिमाचल में आठ लाख परिवार लाभान्वित — रणधीर शर्मा

सुमन डोगरा, बिलासपुर। हर घर नल और नल में जल के सपने को प्रधानमंत्री मोदी का जल जीवन मिशन साकार कर रहा है । य़ह बात भारतीय जनता पार्टी के नेता और श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रणधीर शर्मा ने सलोआ , ग्वालथाई व माकडी में आयोजित नुक्कड सभाओं में कही ।

उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तेहत हिमाचल प्रदेश के अन्दर 8 लाख परिवारो को नलों के कनेक्शन दिए! उन्होंने कहा कि श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र में 34 लाख रुपये जल जीवन मिशन के अंतर्गत खर्च हुए जिनसे जहां पीने के पानी की स्कीमो का संवर्धन किया गया वहीं हर घर के लिए नलके लगाए गए और इसके अलावा केन्द्र सरकार की तरफ से 66 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट बनाया जा रहा है जो हमारे इस क्षेत्र की पीने के पानी की समस्या का समाधान करेगा।

उन्होंने कहा जब सामने लोकसभा चुनाव आए तो हम किस प्रकार कांग्रेस की झूठी गारंटियों का दामन थाम कर अपने विधानसभा क्षेत्रों में मुंह दिखाते इसकी चिंता हमें सताती रही। कांग्रेस ने कहा था कि 1500 रूपये हर महिला के खाते में डाले जाएंगे, 300 यूनिट बिजली फ्री जी दी जाएगी, 3 रूपये किलो गोबर खरीदा जाएगा, पहली कैबिनेट में 1 लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा, जिसके कारण ही उन्हें जन सर्मथन मिला था। कहां गई वो गारंटियां, हर महिला को मिलने वाले 1500 को शर्तों में बांध लिया गया हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल की झीलों पर प्रवासी पक्षियों की आमद शुरू, पशुपालन विभाग बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट मोड में

Reaction Video : फुल वीडियो …भाजपा नेत्री रश्मिधर सूद का मजेदार मीम हो रहा वायरल । SJ TV । Satymev Jayte

300 यूनिट तो छोड़िए, जयराम सरकार द्वारा शुरू की गई 125 यूनिट फ्री बिजली को भी बंद करने का काम यह सरकार कर रही हैं। युवाओं को रोजगार देने के बजाय इस सरकार ने नौकरी देने वाला संस्थान भी बंद कर दिया। मुख्यमंत्री कितने झूठे हैं? इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सदन की कार्यवाई में अपनी बात से ही पलट गए कि हमने 1 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात नहीं की थी।

उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता ने हमें चुना कि इन गारंटियों को पूरा किया जाएगा न कि इसलिए कि सत्ता में आते ही 1500 संस्थानों को बंद कर दिया जाएगा। सरकार चाहे कांग्रेस की हो या भाजपा की, खोले गए संस्थानों को बंद करने का कार्य जो सुक्खू सरकार ने किया है वह दुर्भाग्यपूर्ण हैं। शर्मा ने कहा ने कहा कि देश के पास प्रधानमंत्री के नाते नरेन्द्र मोदी का कोई विकल्प नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  कंगना उवाच : योगी आदित्यनाथ का नारा बंटोगे तो कटोगे एकता का आहृवान

देश और प्रदेश की जनता इस बात को बखूबी जानती है और खुलकर नरेन्द्र मोदी को देश का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट करेगी। कांग्रेस देश में अस्थिरता पैदा करना चाहती है और मोदी देश के 140 करोड़ लोगों को साथ में लेकर देश को मजबूत करने में लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *