उत्तराखंड… #कोरोना_अपडेट : प्रदेश के इन दो जिलों में मिले आठ नए केस, टिहरी में संक्रमण से मृत्यु के दो पुराने केसों ने बढ़ाया मौतों का आंकड़ा, 15 की घर वापसी
देहरादून। पिछले 24 घंटों में कोरोना एक बार फिर दो जिलों में ही सिमट कर रह गया। प्रदेश की राजधानी देहरादून और प्रदेश की धार्मिक राजधानी हरिद्वार में कुल आठ नए केस सामने आए हैं। देहरादून में यसात और हरिद्वार में एक नया केस मिला है।
हालांकि कोरोना से इस दौरान कोई मौत नहीं हुई लेकिन मई महीने के दो पुराने मामले टिहरी चिकित्सालयों ने अब कोरोना सेंट्रल डेस्क को भेजे हैं, इस तरह टिहरी में कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा 110 तक जा पहुंचा है। यह मौतें इसी वर्ष 3 व 6 मई को हुई थीं।
प्रदेश में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 7407 हो गई है। जबकि कोरोना से संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या 344123 तक जा पहुंची हैं। आज 15 लोगों ने कोरोना से जंग जीतकर घर वापसी की है। अभी भी प्रदेश में 165 लोग कोरोना से जंग लड़ रहे हैं।
यदि हम जिले वार कोरोना के एक्टिव केसों को देखें तो अल्मोड़ा में 9, देहरादून में 122, हरिद्वार में 17, नैनीताल व उत्तरकाशी में 6—6, पौड़ी, पिथौरागढ़ व टिहरी में 1—1 और उधमसिंह नगर में दो लोग कोरोना से जंग लड़ रहे हैं।
बाकी चार जिलों में कोरोना का एक भी मामला नहीं रह गया है।