सितारगंज ब्रेकिंग : 100 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ आठ लोग गिरफ्तार

नारायण सिंह रावत
सितारगंज।
गोवंश स्क्वायड और पुलिस ने गोवंश का वध करते आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से 100 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद किया गया। यहां से गोवध के लिए औजार भी बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम नयागांव के पीछे कुछ लोग गोवध कर रहे हैं। इस पर गोवंश स्क्वायड और पुलिस ने छापे मारी की। यहां से 100 किलो प्रतिबंधित मांस और पशु काटने का औजार बरामद किया गया। टीम ने हसीब पुत्र लईक, मोहम्मद नसीम पुत्र रहीस, फरीश पुत्र जहीर निवासी ग्राम बिठौरा, कासिम पुत्र आबिद, साबिर पुत्र नबी बक्श, बाबू खां पुत्र गौहर खां निवासी नया गांव, नासिर पुत्र साबिर निवासी पंडरी और असलम पुत्र सब्बीर हुसैन निवासी बाँसखेड़ा को गिरफ्तार कर लिया । टीम में एसआई चंद्र सिंह, सरकड़ा चौकी इंचार्ज ललित बिष्ट, मनजीत सिंह, दीपक सिंह, जीवन सिंह, कुंदन खन्ना, राजकुमार चौहान, पवन कुमार, राजेश कुमार, राजेंद्र लाल और किरण मेहता शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  एक और श्रद्धा हत्याकांड : ‘लिव-इन पार्टनर’ की हत्या कर शव के 50 टुकड़े किए, ऐसे हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *