बिलासपुर न्यूज : नलवाड़ी मेले की अव्यवस्थाओं के प्रति भड़का बुजुर्गों का गुस्सा

सुमन डोगरा, बिलासपुर। वरिष्ठ नागरिक सभा व्यासपुर की मासिक बैठक अध्यक्ष रत्नलाल शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। शर्मा जी ने सभा के सभी सदस्यों का स्वागत किया। मंच संचालन महासचिव मस्तराम वर्मा ने किया।

सभा ने हाल ही में दिवंगत आत्माओं को भावभीनी श्रद्धांजलि दी व उनके सम्मान में दो मिनट का मौन किया जिनमें विद्या बहल, श्यामलाल शर्मा, सोहनलाल, नरेश शर्मा और शंकर शर्मा थे। सभा ने वयोवृद्ध नौ दशक पूरे कर चुके सुखराम चौहान और मतिधर शर्मा को सम्मानित किया इसके लिए प्रसिद्ध समाजसेवी राजपाल सरीन का विशेष योगदान रहा।

बैठक में उपस्थित सदस्यों ने व्यासपुर में चल रहे राज्य स्तरीय नलवाड़ी में चल रही अव्यवस्था के लिए गहरा रोष व्यक्त किया । सांस्कृतिक कार्यक्रम और सांस्कृतिक संध्याओं के कार्यक्रम के स्तर पर आश्चर्य व्यक्त किया गया।वरिष्ठ नागरिक सभागार के सामने नगरपरिषद विश्रामगृह व इसके आसपास चारोंओर गंदगी व दुर्गन्ध का साम्राज्य है।

शहर में बिजली पानी की भी गंभीर समस्या बनी हुई है। सदस्यों ने नगरपरिषद की सुस्त कार्यप्रणाली पर भी रोष व्यक्त किया । सभा ने उपायुक्त से गुहार लगाई है कि कार्यकारी अधिकारी जिनके पास व्यासपुर की नगरपरिषद का अतिरिक्त कार्यभार है और सुंदरनगर नगरपरिषद का कार्यभार भी है, इसलिए उनके लिए कार्य दिवस सुनिश्चित किए जाएँ ताकि नगरवासियों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।

हैरानी तो इस बात की है कि उपायुक्त महोदय के लिखित आदेशों की भी कार्यकारी अधिकारी कोई परवाह नहीं करते हैं। आवारा पशुओं का आतंक सर्वत्र देखा जा सकता है। स्ट्रीट लाईट के गुल होने से अंधेरा व्याप्त रहता है।

यह भी पढ़ें 👉  6 मई 2024 : आज का दिन और आपका राशिफल

सभा में अध्यक्ष रत्नलाल शर्मा, महासचिव मस्तराम वर्मा, ओम प्रकाश गर्ग, प्रो, जे, ऐन, शर्मा, मनमोहन भंडारी, शशिबाला, कांता शर्मा, रक्षा टाडू, इंदिरा कपिल, राजकुमार टाडू, ई, प्रेम लाल पराशर, पुरुषोत्तम शर्मा, सुरेश नड्डा, राजेंद्र शर्मा, देवेंद्र गौतम, नीम चंद, रामलाल वर्मा, गंगाराम शर्मा, सोहनलाल कौडल, राजेंद्र चंदेल वासु, डॉ, जयराम शर्मा, श्याम सिंह ठाकुर, प्रेमलाल चौहान, कुलदीप सिंह, गरजा राम ठाकुर, कृष्णलाल ठाकुर, रामजी दास शर्मा, नंद लाल राही,जोध सिँह चंदेल, ओंकार कपिल, सुंदरलाल शर्मा, बाबूराम शर्मा, राधेश्याम शर्मा, इ. अश्वनी सुईल, जगरनाथ गौतम, रामस्वरूप शर्मा, नंदकिशोर शर्मा, रछपाल सिंह, रणजीत कपिल, रामेश्वर गौतम और सुशील पुंडीर उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: आबादी तक पहुंची जंगल की आग, मची अफरा-तफरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *