हल्द्वानी … बिना इजाजत नुक्कड़ बैठक करने निकले भाजपा प्रत्याशी रौतेला को चुनाव आयोग ने थमाया नोटिस
हल्द्वानी। गांधीनगर में बिना इजाजत भाजपा की नुक्कड़ बैठक करने की बात पुष्ट होने के बाद चुनाव आयोग ने भाजपा के हल्द्वानी सीट के प्रत्याशी डा. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला को नोटिस भेज दिया है।
उत्तराखंड…आचार संहिता के उल्लंघन में पूर्व विधायक पर केस दर्ज
यहां गांधी नगर में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रखी गई नुक्कड़ बैठक में डा. रौतेला भी उपस्थित थे। आरोप है कि इसी दोैरान कांग्रेस के कार्यकताओं ने उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। दोनों पक्षों में झड़प के बाद वनभूलपुरा पुलिस मौके पर पहुंची। मामला चुनाव आयोग तक भी पहुंच गया।
उत्तराखंड…राजीनीति : यहां पिता की हार का बदला लेने मैदान में उतरी बेटियां
रिटर्निंग अधिकारी ने तुरंत मौके पर फ्लाइंग स्क्वायड का दस्ता भेजा और जांच पड़ताल में पता चला कि यहां रखी गई नुक्कड़ बैठक में 100 से अधिक लोग शामिल थे।
भाजपा के मंडल अध्यक्ष विनीत अग्रवाल ने भी पुलिस से शिकायत की कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनकी बैठक में विघ्न डाला। इसके बाद चुनाव आयोग ने भाजपा के प्रत्याशी डा. जागेंद्र पाल सिंह रौतेला को नोटिस जारी कर दिया।