उत्तराखंड…पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के काफिले के आगे आया हाथी, चट्टान पर चढ़कर बचाई जान
कोटद्वार। पौड़ी से बाया कोटद्वार लौट रहे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत व उनके साथियों के सामने दुगड्डा से कोटद्वार के बीच ऐसा वाकया हुआ कि सब की जान सांसत में पड़ गई। तकरीबन आधा घंटे तक एक चट्टान पर चढ़े रहने के बाद जब सड़क से मुसीबत हटी तो पूर्व सीएम व उनके साथी चट्टान से नीचे उतर कर कर अपने अपने वाहनों से आगे बढ़ गए।
हुआ यू कि आज सुबह पौडी के सतपुली से त्रिवेंद्र सिंह रावत का काफिला कोटद्वार के लिए निकला था। शाम लगभग सवा पांच बजे के करीब उनका काफिला कोटद्वार और दुगड्डा के बीच पूर्व सीएम के काफिले को सड़क पर हाथी के पहुंच जाने के कारण रोकना पड़ गया।
हाथी लगातार उनके वाहनों की तरफ बढ़ रहा था इसलिए पूर्व सीएम व उनके साथ चल रहे लोगों ने समझदारी का परिचय देते हुए वाहनों से उतर कर पास की चट्टान पर चढ़कर जान बचाने का निर्णय लिया। करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद वन कर्मियों ने हवाई फायर कर किसी प्रकार हाथी को सडत्रक से हटाया। घटना टूट गदेरे के पास की है।
इसके कारण पूर्व मुख्यमंत्री का काफिला करीब आधा घंटा रुका रहा।बाद में जब हाथी जंगल में लौट गया तो पूर्व सीएम रावत का काफिला कोटद्वार के लिए रवाना हो सका।