#मोटाहल्दू…हड़ताल : सद्भाव कंपनी के कर्मचारी गए हड़ताल पर, परिसर में धरने पर बैठे, एनएच पर पानी का छिड़काव व अन्य काम रूके

मोटाहल्दू। राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कर रही सद्भाव इंजी लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी पिछले पांच महीनों से वेतन न मिलने के कारण धरने पर जा बैइे हैं। कर्मचारियों ने सद्भाव कंपनी उत्पीड़़न का आरोप लगाया है।कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें पिछले 5 महीने से वेतन नहीं मिला है और अब कंपनी के उच्च अधिकारियों के द्वारा उन्हें धमकाया जा रहा है कि उनका ट्रांसफर किसी अन्य स्थान पर कर देंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल


सद्भाव कंपनी का एक प्लांट रामपुर व दूसरा बरेली रोड मोटाहल्दू में है। रामपुर प्लांट के कर्मचारियों को दो महीने का वेतन दे दिया गया है, लेकिन मोटाहल्दू के कर्मचारियों को वेतन न मिलने की वजह से आज 4 दर्जन से अधिक कर्मचारी धरने पर बैठ गए हैं उनहांने सभी कार्य बंद करने का ऐलान कर दिए हैं।


सद्भाव कंपनी के कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण हाईवे पर में पानी का छिड़काव ना होने से पूरी सड़क धूल ही धूल नजर आ रही है जिससे सडत्रक सेगुजरने वाले लोगों को परेशानी हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी


पीड़ित कर्मचारियों ने शासन प्रशासन से मांग की है कि तत्काल प्रभाव से उन्हें 5 महीने का वेतन दिलाया जाए और मोटाहल्दू प्लांट में आ रही नई कंपनी में उन्हें शिफ्ट किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड न्यूज : सड़क दुर्घटनाएं होने पर लापरवाही बरतने वाले थानेदार भी नपेंगे

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

https://chat.whatsapp.com/FRtyqY0WRlHKZxyPPM4AkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *